आर्य कॉलेज में एन.एस.एस. व टाइम्स ऑफ इंडिया और सजूकी मोटरसाइकिल के सौजन्य से हेलमेट सेफ्टी पर कार्यशाला का हुआ आयोजन
BOL PANIPAT , 2 मार्च 2023, आर्य महाविद्यालय में एन.एस.एस. इकाई और टाइम्स ऑफ इंडिया और सजूकी मोटरसाइकिल के सौजन्य से हेलमेट सेफ्टी पर वर्कशॉप का आयोजन करवाया गया। टाइम्स ग्रुप से आए ऋषि टंडन एंव सारथी एनजीओ से आए मनोज ने विद्यार्थियों को हेलमेट पहनने की आवश्यकता और उसकी जरूरत, साथ ही हेलमेट पहनने का तरीका और असली हेलमैट को पहचानने का सही तरीका बताया। उन्होने बताया कि आई.एस.आई चिन्ह वाला हेलमेट पहनना चाहिए और इस हेलमेट का सी.एम.एल. नंबर भी होता है, यह नंबर असली हेलमेट की पहचान होती है। प्रचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने कॉलेज के प्रांगण में पहुचने पर टाइम्स ग्रुप से आए ऋषि टंडन एवं सारथी एनजीओ से आए मनोज का स्वागत किया। प्रचार्य ने एन.एस.एस. विभागाध्यक्ष डॉ. मनीषा डुडेजा व डॉ. विवेक गुप्ता को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। प्रचार्य ने बताया कि 50 प्रतिशत घटनाए हेलमेट न पहनने के कारण होते है। एन.एस.एस. विभागाध्यक्ष मनीषा डुडेजा ने बताया कि इस अवसर पर ग्रुप डिसक्शन का आयोजन भी करवाया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपने विचार प्रकट किये। इस अवसर पर एन.एस.एस विभागाध्यक्ष डॉ. मनीषा डुडेजा, डॉ. विवेक गुप्ता व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
Comments