Tuesday, October 28, 2025
Newspaper and Magzine


युवक की गोली मारकर हत्या

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at February 20, 2023 Tags: , , , , ,

पानीपत में सोमवार शाम को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 27 वर्षीय बंटी के रूप में हुई जो बबैल गांव का रहने वाला था।  गोली मारने के बाद चारों हत्यारे फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी और खून से लथ-पथ बंटी को पानीपत सिविल अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। पंचनामा भर कर बॉडी शवगृह में रखवा दी गई।

 मृतक के भाई गांव बबैल निवासी विजय ने बताया कि वह अंसल गेट नंबर 2 पर नारियल व सब्जी का ठेला लगाता है। उसके बड़े भाई बंटी(27) ने साढ़े 3 साल पहले गांव की ही लड़की काजल से प्रेम विवाह किया था। काजल के सभी परिजन बंटी को जान से मारने की धमकी दे चुके थे। काजल के परिवार से उसके चचेरे भाई सुरेंद्र, राजू और संदीप कई बार रास्ता रोक कर भी धमकियां दे चुके थे , वे बंटी को प्रताड़ित भी करते थे।

विजय ने बताया कि सोमवार शाम वह सब्जी वाले ठेले पर था, जबकि बंटी नारियल वाले ठेले पर खड़ा था। इसी बीच भैंसवाल की तरफ से 5 युवक आए। जिनमें से 4 आरोपियों ने जेब से पिस्तौल निकाली और ताबड़तोड़ फायर कर दिया। बंटी को गोलियां लगी जिस वजह उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी भैंसवाल की तरफ ही फरार हो गए।

 मृतक बंटी का 2 साल का बेटा है। शादी के बाद बंटी ने गांव भी छोड़ दिया और अपनी पत्नी के साथ पानीपत शहर की अंसल सुशांत सिटी में किराए के मकान में रहने लगा था ।

वारदात की सूचना मिलते ही सेक्टर 13-17 थाने के अलावा CIA की तीन टीमें मौके पर पहुंच गई। हालांकि आसपास के लोग पुलिस के पहुंचने से पहले ही बंटी को सिविल अस्पताल ले गए। पानीपत के ASP भी मौके पर पहुंचे। शुरुआती इन्वेस्टिगेशन में पुलिस भी इस वारदात को लव मैरिज का नतीजा मानकर चल रही है। हालांकि मौके पर पहुंचे पुलिस के किसी अधिकारी ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं।

Comments