12 बोतल अवैध शराब सहित युवक काबू।
BOL PANIPAT : 25 जनवरी 2022, 12 बोतल अवैध शराब सहित युवक काबू। समालखा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया सोमवार को थाना समालखा पुलिस की एक टीम गश्त के दौरान हथवाला रोड पर मुर्गी फार्म के पास मौजूद थी। पुलिस टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की डिस्कवर बाइक सवार एक युवक समालखा से हथवाला की और जाएगा युवक के पास अवैध शराब होने की संभावना है। पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानकर तुरंत नाकाबंदी कर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों पर नजर रखनी शुरू कर दी।
कुछ देर पश्चात डिस्कवर बाइक सवार एक युवक बाइक की टंकी पर प्लास्टिक का कट्टा रखे हुए समालखा की और से आता दिखाई दिया। युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस की टीम को देखकर बाइक को वापिस मोड़कर भगाने का प्रयास करने लगा तो टीम ने तत्परता से कार्रवाही करते हुए मौके पर ही युवक को काबू कर बाइक पर रखे कट्टे की तलाशी ली तो 12 बोतल अवैध देसी शराब बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी की पहचान सुनील पुत्र संसारा निवासी हथवाला के रूप में हुई।
इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया बाइक व बरामद अवैध शराब को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी सुनील के खिलाफ थाना समालखा में एक्साईज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाही अमल में लाई गई।
Comments