Tuesday, September 10, 2024
Newspaper and Magzine


जिला परिषद की सामान्य बैठक 13 अप्रैल को

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at April 5, 2023 Tags: , , , , ,

बैठक में 7 सूत्री ऐजेंडे पर होगा विचार विमर्श.

BOL PANIPAT , 5 अप्रैल। उपायुक्त सुशील सारवान ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 13 अप्रैल को लघु सचिवालय के द्वितीय तल पर स्थित सभागार में सात सूत्री एजेंडे को लेकर जिला परिषद की सामान्य बैठक का आयोजन किया जायेगा। बैठक में 17 फरवरी को हुई बैठक की कार्यवाही की पुष्टिï के अलावा राज्य वित्त आयोग वर्ष 2022- 2023 के अंतर्गत स्वीकृत सभी कार्यों की नवीनतम प्रगति एवं प्रशासनिक स्वीकृति उपरांत खर्च राशियों की अदायगी के बारे में विचार-विर्मश किया जायेगा।
जिला परिषद सीइओ विवेक चौधरी ने बताया कि बैठक में वित्त आयोग की ग्रांटों एवं वित्त वर्ष 2023-2024 के प्लान बारे भी विचार होगा। उन्होंनें बताया कि  बैैठक में डीआरडीए के अधीन संचालित अन्य योजनाओं की प्रगति एवं वित्त वर्ष 2023-24 हेतू आगामी प्लान में भागेदारी पर विचार होगा। बैठक में जिला परिषद के भवन निर्माण पर भी विचार होगा। इसक अलावा आगामी गर्मी मौसम के मध्यनजर आमजन, पशुधन एवं फसलों की सुरक्षा- सावधानी बारे भी विचार किया जायेगा।

Comments