चोरी लूट व स्नेचिंग करने वाले गिरोह के 2 बदमाश गिरफ्तार. 4 वारदातों का खुलासा.
BOL PANIPAT : 26 सितम्बर 2024, सीआईए थ्री पुलिस टीम ने चोरी, लूटपाट व स्नेचिंग करने वाले गिरोह के दो बदमाशों को बुधवार देर शाम गंगापुरी रोड से गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों से चोरी, लूटपाट व स्नेचिंग की 4 वारदातों का खुलासा हुआ ।
सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के निर्देशानुसार आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए जिला पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया है। अभियान के तहत बुधवार देर शाम सीआईए थ्री पुलिस की टीम गश्त व जाचं पड़ताल के दौरान सनौली रोड़ पर मौजूद थी। टीम को इसी दौरान को गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म के दो युवक गंगापुरी रोड पर सेक्टर 11 के नजदीक किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे है। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर दोनों युवकों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान जतिन उर्फ खत्तु पुत्र महेश निवासी धूपसिंह नगर व विक्रांत उर्फ मोनू पुत्र अनिल निवासी किनोनी मुजफ्फरनगर यूपी हाल भारत नगर के रूप में बताई।
गहनता से पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपने दो अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर करीब एक सप्ताह पहले समालखा की माडल टाउन कॉलोनी में रात के समय एक सूने मकान के ताले तोड़कर 1 लाख 60 हजार रूपये, सोने के एक जोड़ी टापस, दो अंगुठी, दो जोड़ी बाली, 10 नोज पिन व चांदी की पाजेब चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। चोरी की उक्त वारदात बारे थाना समालखा में राधे श्याम पुत्र नंदलाल निवासी माडल टाउन की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
इंस्पेक्टर अनिल ने बताया कि सघंन पूछताछ में आरोपी विक्रांत उर्फ मोनू ने अपने दो/तीन अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर जिला में हथियार के बल पर स्नेचिंग व लूट की तीन अन्य वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकारा। उक्त वारदातों बारे थाना पुराना औद्योगिक व थाना चांदनी बाग में अभियोग दर्ज है। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया उन्होंने व वारदात में शामिल फरार उनके साथी आरोपियों ने महंगे शौक पूरे करने व शार्टकट तरिके से पैसे कमाने की चाहत में एकाएक कर चोरी, स्नेचिंग व लूटपाट की उक्त वारदातों को अंजाम दिया।
चोरी किये गहने, नगदी बरामद करने व वारदात में शामिल फरार इनके साथी आरोपियों के ठीकानों का पता लगा काबू करने के लिए पुलिस ने वीरवार को दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर दोनों आरोपियों को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।
निम्न वारदातों का खुलासा हुआ
आरोपी विक्रांत ने अपने तीन अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर 11 सितम्बर को काबड़ी रोड पर शराब ठेके पर हथियार के बल पर 30 हजार रूपये लूट की वारदात को अंजाम दिया। थाना पुराना औद्योगिक में सेल्समेन सुमित पुत्र रामनरेश की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
आरोपी विक्रात व जतिन ने अपने दो अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर 17 सितम्बर की रात समालखा माडल टाउन में एक घर से नगदी व सोने चांदी के गहने चोरी किये। थाना समालखा में राधे श्याम पुत्र नंदलाल निवासी माडल टाउन समालखा की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
आरोपी विक्रांत ने अपने दो अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर 5 सितम्बर को हाली पार्क के पास बाइक सवार एक युवक से हथियार के बल पर मोबाइल फोन व 2 हजार रूपये छीने। थाना पुराना औद्योगिक में समीर पुत्र सलीम निवासी देव नगर की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
आरोपी विक्रात ने अपने दो अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर 5 सितम्बर को एनएचबीसी हुड्डा में एक्टिवा सवार दंपति से बैग छीना। बैग के अंदर लेडिज पर्स में 20 हजार रूपये थे। थाना चांदनी बाग में रमेश पुत्र श्रीनंद लाल निवासी एनएचबीसी की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
Comments