-जुआ खेलते 3 युवक गिरफ्तार. दाव पर लगी 6430 रूपये की नकदी बरामद.
BOL PANIPAT: 29 सितम्बर 2024, थाना किला पुलिस टीम ने काबुली बाग कॉलोनी में प्लाट में जुआ खेल रहे 3 युवकों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से जुआ खेलने में प्रयुक्त एक जोड़ी ताश के पत्ते व दाव पर लगी 6430 रूपये की नगदी बरामद हुई।
थाना किला प्रभारी सब इंस्पेक्टर महाबीर सिंह ने बताया कि उनकी टीम शनिवार को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान बबैल रोड पर छोटू राम चौक के पास मौजूद थी। तभी टीम को गुप्त सूचना मिली की काबुली बाग कॉलोनी में एक खाली प्लाट में 3 युवक बैठकर ताश के पत्तों पर पैसे दाव पर लगाकर जुआ खेल रहे है। पुलिस टीम ने दबिश देकर जुआ खेल रहे 3 युवकों को काबू कर उनके कब्जे से एक जोड़ी ताश के पत्ते व दाव पर लगी 6430 रूपये की नगदी बरामद की। गिरफतार आरोपियों ने अपनी पहचान मोहम्मद शमीम, मोहम्मद आसिफ व मंजूर निवासी हाली कॉलोनी के रूप में हुई
सब इंस्पेक्टर महाबीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने बरामद ताश के पत्ते व दाव पर लगी 6430 रूपये की नगदी कब्जा पुलिस ने लेकर आरोपियों के खिलाफ थाना किला में गेम्बलिग एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई।
Comments