Tuesday, June 17, 2025
Newspaper and Magzine


पानीपत पुलिस के 7 अधिकारी हुए सेवानिवृत्त.

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at May 31, 2025 Tags: , , , , ,

-उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स ने अच्छे स्वास्थय एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए दी विदाई.

BOL PANIPAT : 31 मई 2025, जिला पुलिस से इंस्पेक्टर हर नारायण, इंस्पेक्टर शमशेर, आनरेरी इंस्पेक्टर कर्मवीर सिंह, आनरेरी इंस्पेक्टर रणवीर सिंह, आनरेरी इंस्पेक्टर रोहताश, आनरेरी इंस्पेक्टर सत्यवान व ईएसआई जोगिंद्र सिंह विभाग में कार्याकाल पूरा होने पर शनिवार को सेवानिवृत हो गए। सम्मान में जिला पुलिस विभाग की और से जिला सचिवालय स्थित पुलिस विभाग के सभागार में विदाई पार्टी का आयोजन किया गया।
विदाई पार्टी में बतौर मुख्य अतिथि डीएसपी हेड क्वार्टर सतीश वत्स व विशिष्ठ अतिथि डीएसपी राजबीर सिंह ने सेवानिवृत हुए सभी पुलिस अधिकारियों को फूलमाला, पगड़ी पहनाकर व उपहार देकर अच्छे स्वास्थय एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विदाई दी।

डीएसपी हेड क्वार्टर सतीश वत्स ने कहा कि सेवानिवृत हो रहे पुलिस अधिकारियों ने अपने जीवन का एक अरसा पुलिस विभाग को दिया है। पुलिस की नौकरी में 24 घंटे तत्पर रहना पड़ता है। इसमे उनके परिवार का भी पूरा योगदान होता है। इसके लिए परिजन भी विशेष रूप से बधाई के पात्र है।
उन्होंने कहा की पुलिस से लोगों को काफी अपेक्षाएं होती है। फरियादी शिकायत लेकर आते है। उनको जब न्याय मिलता है तो वह उस अधिकारी कर्मचारी को हमेशा याद रखते है। कार्य ऐसा करें जिससे हमेशा याद रखे जाए। उन्होंने कहा कि सेवानिवृति के बाद भी पुलिस अफसर अपना कर्तव्य निर्वहन करते हुए समाज की बुराइयों को दूर कर सकता है।
उन्होंने सेवानिवृत हुए पुलिस अधिकारियों से कहा कि भविष्य में आपको पुलिस विभाग से किसी भी प्रकार की जरूरत पड़ती है तो विभाग सदैव आपके लिए तत्पर रहेगा।
सेवानिवृत हुए पुलिस अधिकारियों ने इस अवसर पर अपनी नौकरी के दौरान किये उत्कृष्ट कार्यों का अनुभव पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ सांझा किया।

इस अवसर पर डीएसपी राजबीर सिंह, भलाई शाखा इंचार्ज इंस्पेक्टर वेदपाल, हेड क्लर्क सब इंस्पेक्टर दीपक व जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय की सभी ब्रांचो के इंचार्ज एवं सेवानिवृत हुए पुलिसकर्मियों के परिजन व सगे संबंधी मौजूद रहें।

Comments