Sunday, April 20, 2025
Newspaper and Magzine


समाधान शिविर में पहुंची 72 समस्याएं. उपायुक्त ने दिये समाधान के निर्देश.

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at March 28, 2025 Tags: , , , , ,

-मन लगाकर और धैर्य से सुने लोगों की समस्याएं: उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया

BOL PANIPAT , 28 मार्च। नागरिकों के जीवन में बड़ा बदलाव लाने के उदे्ïश्य को लेकर जिला सचिवालय सभागार में प्रतिदिन आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त डॉ. विरेन्द्र कुमार दहिया ने कहा कि लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए अधिकारियों में साफ तौर पर जुनुन दिखाई दे रहा है। अपने अनुभव और कौशल का अधिकारी सही ढंग से इस्तेमाल करके आमजन की समस्याओं का मौके पर समाधान कर रहे हैं। इसके परिणाम भी जिले की जनता के सामने है। उपायुक्त ने समस्याएं लेकर पहुंच रहे लोगों से अपील की कि उनकी समस्याओं का समाधान हो रहा है, थोड़ा सा धैर्य बनाकर रखें।
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समाधान शिविर में पहुंच रही समस्याओं के प्रति और गम्भीरता से कार्य करें। उनका सराहनीय प्रयास इतना प्रबल होना चाहिए कि उसका हर वर्ग के लोगों को कम से कम समय में सम्पूर्ण लाभ मिले।
      जनता समाधान शिविर में अतिरिक्त उपायुक्तडॉ. पंकज ने जनसमस्याओं की सुनवाई करते हुए कहा कि अधिकारियों को अपने ईरादों पर पूरा भरोसा होना चाहिए। समाधान शिविर की यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी। हमें हर समस्या के समाधान के लिए कठिन मेहनत करनी होगी। जहां कठिन मेहनत की जाती है वहां पर रास्ता स्वयं निकल जाता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शिविर में आने वाली समस्याओं पर फोकस करें और कम से कम समय में उनका समाधान करें।
    पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र सिंह ने आमजन की समस्याओं की सुनवाई करते हुए कहा कि समाधान शिविर में माप-दण्डो का ख्याल पूरी तरह से रखा जा रहा है। अधिकारियों को इस पर खरा उतरना है और अपनी सोच का दायरा व्यापक करके जनसमस्याओं का समाधान करना है। उन्होंने पुलिस विभाग से जुड़ी अनेक समस्याओं को गंभीरता से सुना व उनका समाधान करने के संबंधित एसएचओं को निर्देश दिये।
      समाधान शिविर में हर रोज की तरह शुक्रवार को भी पैंशन विभाग, पुलिस विभाग, क्रिड विभाग से जुड़ी 72 समस्याएं पहुंची। जिनमें ज्यादातर का उपायुक्त ने अन्य अधिकारियों के सहयोग से मौके पर समाधान किया। कई ऐसी समस्याएं भी जनता समाधान शिविर में पहुंची जिन पर तत्काल संज्ञान लिया गया। समाधान शिविर में बिलासपुर के सतपाल, जोगिन्द्र व कई अन्य ने मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर शामलात भूमि का पंजीकरण ना होने बारे उपायुक्त से अनुरोध किया। उन्होंने इस समस्या में पंचायत को शामिल किया और ओटीपी ना देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पंचायत द्वारा ओटीपी नही दिया जा रहा जिसकी वजह से पंजीकरण नही हो रहा। उपायुक्त ने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक को जांच के आदेश दिए।
    प्रार्थी दिवाना वासी दिलबाग, सत्यवीर, पवन व कई अन्य ने उपायुक्त से एससी चौपाल में स्थित चुनावी पोलिंग बूथ नम्बर 265 को बाल्मिकी चौपाल में तबदील करने का अनुरोध किया। उपायुक्त ने सम्बंधित विभाग को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। प्रार्थी मीना वासी सौदापुर ने प्रशासन से अनुरोध किया कि मेरी बेटी दीशा मानसिक रूप से दिव्यांग है उसकी पैंशन अभी तक बन नही पाई है। उनका विकलांगता प्रमाण पत्र बना हुआ है लेकिन टैम्परेरी है। जिसके कारण उसकी पैंशन नही बन पा रही है। उन्होंने परमानेंट सर्टिफिकेट बनवाने का अनुरोध किया। उपायुक्त ने सीएमओ को समस्या को लेकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। प्रार्थी सत्यदेव वासी खलीला ने पुलिस अधीक्षक से विदेश भेजने के नाम पर कमाई करनें वाले दोषी गणों के खिलाफ कार्यवाही करने की प्रार्थना की। उपायुक्त ने संबंधित विभाग को समस्या को लेकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
    प्रार्थी अन्जू वासी करहंस ने उपायुक्त से अनुरोध किया कि उनके पास आय का कोई जरिया नही है। उनके पति बिमारी से पीडि़त है। उन्होंने बिजली बिल माफ करने का अनुरोध किया। उपायुक्त ने यूएचबीवीएन के एस.ई. को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। एक अन्य मामले में प्रार्थी अनील कुमार ने प्रशासन से अनुरोध किया कि उनके मकान के ऊपर से बिजली की तार गुजर रही है। जिसके कारण आये दिन दुर्घटना घटने का खतरा बना रहता है। उपायुक्त ने यूएचबीवीएन के एस.ई. को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए। एक अन्य प्रार्थी रानी वासी सनौली खुर्द ने प्रशासन से अनुरोध किया कि उनका मकान टूटा हुआ है। कभी भी कोई हादसा हो सकता है। आय का कोई जरिया नही है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ प्रदान करने की प्रार्थना की।
      प्रार्थी करतार सिंह वासी इसराना ने उपायुक्त से भूमिहीन कामगारों को अलॉटमेंट प्लाटों की निशानदेही के लिए प्रार्थना की। उपायुक्त ने डीआरओ को जांच के आदेश दिए। एक अन्य शिकायतकर्ता ने ईएसआई अस्पताल के प्रांगण से कूड़ा के ढेर की शिकायत की। उन्होंने बताया कि अस्पताल में गंदगी फैल रही है। मरीजों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। उपायुक्त ने तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एडीसी डॉ. पंकज, पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र सिंह, सीईओ डॉ. किरण सिंह, निगम संयुक्त आयुक्त डॉ. संजय, एमडी शुगर मील मनदीप, सीटीएम टिनू पोशवाल, सीएमओ विजय मलिक, डीडीपीओ राकेश शर्मा, बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता आदित्य कुण्डु, जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता संजय, कृषि विभाग के एसडीओ अंकित दहिया, पशु चिकित्सक डॉ. अशोक के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Comments