8561 लोगों को वैक्सीन लगायी गयी
BOL PANIPAT : कोविड वैक्सीनेशन 9 जनवरी 2022 . सरकारी अस्पताल जहाँ पर सत्र आयोजित किये 94 . सरकारी अस्पताल में 15 प्लस के 625 बच्चो को पहली डोज दी गई । वहीं 18 प्लस के 2589 लोगों को पहली डोज दी गयी है और 3826 को दूसरी डोज दी गई. 45 साल से ऊपर के 547 लोगों को पहली और 974 को दूसरी डोज़ दी गयी। अब तक कुल वैक्सिनेशन के 94 सत्र आयोजित किए गये हैं. आज कुल 8561 वैक्सीन लगायी गयी हैं
Comments