एस.डी.पी.जी.कॉलेज पानीपत की नवनिर्वाचित प्रबंधकारिणी ने विधिवत अपना कार्यभार संभालते हुए किया स्टाफ सदस्यों से संवाद.
–कॉलेज की भविष्य की योजनाओं और मौजूदा चुनौतियों पर की खुली चर्चा
–छात्र-छात्राओं और कॉलेज का भविष्य उज्जवल बनाना मेरे लिए सर्वोपरि: दिनेश गोयल
BOL PANIPAT , 05 नवम्बर.
एस.डी. पी.जी. कॉलेज पानीपत की नवनिर्वाचित प्रबंधकारिणी ने विधिवत अपना कार्यभार संभालते हुए कॉलेज के सभी स्टाफ सदस्यों से जिवंत संवाद किया और कॉलेज के समक्ष आने वाली विभिन्न चुनौतियों और भविष्य की योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की । एस.डी. एजुकेशन सोसाइटी (रजि.) पानीपत के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के पदाधिकारियों के चुनाव हाल ही में संपन्न हुए जिसमे सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए । एस.डी. पी.जी. कॉलेज पानीपत के प्रधान दिनेश गोयल, महासचिव महेंद्र कुमार अग्रवाल, उप-प्रधान राजीव गर्ग और कोषाध्यक्ष विशाल गोयल को चुना गया । पदभार ग्रहण करने के बाद सभी पदाधिकारियों ने प्राचार्य डॉ अनुपम अरोड़ा के साथ कॉलेज के सभी टीचिंग और नॉन-टीचिंग सदस्यों के साथ मंत्रणा की कॉलेज के वर्तमान और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की । इस अवसर पर स्टाफ सदस्यों ने भी नई प्रबंधकारिणी का स्वागत किया और उन्हें भरोसा दिलाया कि कॉलेज को प्रदेश का अग्रणी कॉलेज बनाने में वे कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे । इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमे गीत और नृत्य के कार्यक्रम शामिल थे । मंच संचालन डॉ संगीता गुप्ता ने किया। कार्यक्रम के अंत में नव-निर्वाचित पदाधिकारियों ने स्टाफ सदस्यों के साथ भोजन किया ।
दिनेश गोयल प्रधान ने कहा कि इस पदभार को संभालकर वे सैदव छात्र-छात्राओं और कॉलेज के हितों को सर्वोपरि रखेंगे । उन्होनें कहा कि वर्तमान में विध्यार्थियों को कम समय में नौकरी पाने या कमाने की ललक पड़ गई है जिसके चलते वे या तो विदेश जाना चाहते है या फिर विभिन्न परीक्षाओं में शामिल होकर जल्द नौकरी पाना चाहते है । धैर्य, मेहनत और लगन का आज भी कोई विकल्प नहीं है । सफलता कभी भी शोर्ट कट से नहीं आती है ।
महेंद्र कुमार अग्रवाल महासचिव ने कहा कि कॉलेज में नियमित प्रवेश पाकर शिक्षा ग्रहण करने का अलग ही फायदा और आनंद है । नियमित रूप से पढने वाला छात्र जीवन के नियमो, अनुशासन, अपने दायित्वों और उज्जवल भविष्य के बारे में अच्छे से जान पाता है । जो विध्यार्थी नियमित कक्षाएं लगाता है, अनुशासन में रह कर कॉलेज की सुविधाओं का लाभ उठाता है उसे जीवन में सफलता अवश्य मिलती है । प्रबंधकारिणी अपने हर विध्यार्थी को हर प्रकार की सुविधा और अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध है ।
राजीव गर्ग उप-प्रधान ने कहा कि शिक्षा-दीक्षा से पावन कोई कार्य नहीं है । एसडी कॉलेज प्रबंधकारिणी अपने हर छात्र-छात्रा के लिए निरंतर चिंतनशील है कि उन्हे हर क्षेत्र में अच्छी से अच्छी शिक्षा एवं मार्गदर्शन मिले । कॉलेज ने सैदेव शिक्षा, खेल और सांस्कृतिक क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए है और उन्हे पूर्ण विश्वास है की यह सिलसिला और भी ऊँचाइयों को छुएगा ।
विशाल गोयल कोषाध्यक्ष ने स्टाफ से पूरे जूनून से काम करने का आह्वान किया । विध्यार्थियों के बारे में बोलते हुए उन्होनें कहा कि कॉलेज में पढ़ने का अर्थ सिर्फ किताबों में उलझे रहना नहीं है बल्कि कॉलेज में होने वाली अन्य गतिविधियों का हिस्सेदार होना भी है । इसी से हमारा व्यक्तित्व सम्पूर्ण बनता है ।
प्राचार्य डॉ अनुपम अरोड़ा ने सबसे पहले नवनिर्वाचित प्रबंधकारिणी के पदाधिकारियों का परिचय कराया और कहा कि सभी पदाधिकारियों का शुमार पानीपत के गणमान्य व्यक्तियों और समाजसेवियों में किया जाता है । तत्पश्चात उन्होनें विध्यार्थियों में विदेश में पढने के बढ़ते चलन और इसके परिणाम, नौकरियों के लिए कोचिंग केन्द्रों के मकड़जाल में फंसते विध्यार्थी, नई शिक्षा नीति और इसका भविष्य जैसे कई विषयों पर विस्तार से चर्चा की । उन्होनें कहा कि कॉलेज का अकादमिक, खेल-कूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में हमेशा से शानदार स्थान रहा है और कॉलेज को अपने सैंकड़ों विध्यार्थियों और उनकी उपलब्धियों पर गर्व है । कॉलेज की प्रबंधकारिणी ने भी कॉलेज को वित्तीय, निर्देशन और मार्गदर्शन के माध्यम से सैदव आगे बढाया है । नई टीम के आने से स्टाफ में नया जोश और जूनून पैदा हुआ है और स्टाफ कॉलेज को नई बुलंदियों तक लेकर जाएगा ऐसा उन्हें पूरा भरोसा है ।
Comments