Sunday, April 27, 2025
Newspaper and Magzine


आई.बी. (पी.जी.) कॉलेज, पानीपत की एन.एस.एस. इकाई द्वारा गांव खोतपुरा में सात दिवसीय विशेष शिविर का चौथा दिन सम्पन्न

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at March 9, 2025 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : आई.बी. (पी.जी.) कॉलेज, पानीपत की एन.एस.एस. यूनिट द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन का शुभारंभ योग अभ्यास से हुआ, जिसमें 50 स्वयंसेवकों ने भाग लिया। इसके बाद सभी ने नाश्ता किया और फिर नशा मुक्ति जागरूकता रैली निकाली गई। स्वयंसेवकों ने पूरे गांव में “नशे से नाता तोड़ो, खुशहाल जीवन जोड़ो!” के नारे लगाए और ग्रामीणों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया।  
इसके बाद स्वयंसेवकों ने घर-घर जाकर डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा दिया। उन्होंने ग्रामीणों को डिजिटल धोखाधड़ी से बचने के तरीके समझाए और कई ग्रामीणों की यूपीआई आईडी बनाने में सहायता की।
दोपहर के भोजन के बाद, गांव की चौपाल में “युवा है कहां?” विषय पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। इस नाटक के माध्यम से स्वयंसेवकों ने स्थानीय लोगों को अपने बच्चों को विदेश न भेजने के लिए प्रेरित किया और उन्हें अपने देश में बेहतर अवसरों की तलाश करने के लिए जागरूक किया।  
शाम को स्वयंसेवकों ने नाश्ते के बाद सांस्कृतिक संध्या का आनंद लिया, जहां उन्होंने गांव की वृद्ध महिलाओं के साथ लोकगीत गाए और हरियाणवी लोक संगीत सीखा।  
गांव के सरपंच ने स्वयंसेवकों की सराहना करते हुए कहा, “एन.एस.एस. के इन छात्रों ने हमारे गांव में जागरूकता फैलाने का जो प्रयास किया है, वह सराहनीय है। युवाओं को नशे से बचाने, डिजिटल युग में सुरक्षित रहने और अपनी मातृभूमि में रोजगार के अवसर तलाशने जैसी बातों पर जोर देकर इन्होंने वास्तव में समाजहित में अद्भुत कार्य किया है। हमें गर्व है कि ऐसे उत्साही युवा हमारे गांव में आए और हमें नई राह दिखाई।”
इस विशेष शिविर का प्रत्येक दिन समाज कल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है।

Comments