हरपाल ढांडा ने लोगों को भाजपा की जन कल्याणकारी नीतियों से करवाया अवगत.
-भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील.
BOL PANIPAT: 16 सितंबर । पानीपत ग्रामीण विधानसभा प्रत्याशी महीपाल ढांडा के बड़े भाई हरपाल ढांडा ने सोमवार को भारत नगर सहित अन्य क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने लोगों को भाजपा की जन कल्याणकारी नीतियों से अवगत कराया और चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
हरपाल ढांडा ने कहा कि भाजपा सरकार भाजपा सरकार हर वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलती है। भाजपा सरकार ने बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य किए हैं। भाजपा सरकार जन हितैषी सरकार है और तीसरी बार बनने के बाद भी जनता के लिए कार्य करती रहेगी। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आने वाली 5 अक्तूबर को अधिक से अधिक संख्या में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करें। लोगों ने वायदा किया कि वह भाजपा को वोट देंगे और महीपाल ढांडा को फिर से अपना नेता चुनेंगे। इस मौके पर पूर्व पार्षद रामकुमार सैनी, पार्षद कमल सैनी, पार्षद सतीस सैनी, बिट्टू प्रजापत, संजय, दिनेश सैनी, राजन, अंजलि धीमान व सुरेंद्र जोगी सहित अन्य मौजूद रहे।

Comments