Sunday, April 20, 2025
Newspaper and Magzine


सीपीआई कार्यकर्ताओं ने शाहबाद के शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए

By LALIT SHARMA , in Politics , at April 9, 2025 Tags: , , ,

BOL PANIPAT : 9 अप्रैल आज स्थानीय भगत सिंह स्मारक,कामरेड टीका राम सखुन हाल सभागार पानीपत में सीपीआई कार्यकर्ताओं ने शाहबाद के शहीदों – खुशदेव सिंह, गुरप्रीत कौर, गुरदीप सिंह – को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए सैकड़ो उपस्थित साथियो ने गगन भेदी नारे…. शाहबाद के शहीदो को लाल सलाम …शहीद खुशदेवसिंह, गुरप्रीत कौर व गुरदीप सिंह अमर रहे….ना हिन्दुराज ना खालिस्तान जुग जुग जिए हिन्दुस्तान हिन्दुस्तान
…… ….शानदार यादगार सभा का आयोजन किया तथा सभा की अध्यक्षता कामरेड नत्थू प्रसाद यादव ने की । मंच संचालन राज्य कार्य कारिणी सदस्य एवम जिला सचिव पवन कुमार सैनी एडवोकेट ने किया व अपने सम्बोधन मे बताया कि 9 अप्रैल 1988 को खालिस्तानी समर्थक आतंकवादियों ने शाहबाद के तत्कालीन सीपीआई विधायक डा0 हरनाम सिंह के घर पर स्वचालित हथियारों के साथ जानलेवा हमला कर दिया था। जो इस हमले का निहत्थे हो कर खुशदेव सिंह एडवोकेट,गुरप्रीत कौर ,गुरदीप सिंह ,डाक्टर हरनाम सिंह व माता जसवंत कौर सभी ने आतंकवादियों का डटकर मुकाबला किया। यह भारत वर्ष मे पहली घटना थी जब इस परिवार ने आतंकवादियो का जबरदस्त विरोध व मुकाबला करते हुए एक आतंकवादी को वीरांगना माता जसवंत कौर ने दबौच लिया था।इस आतंकवादी हमले मे डॉक्टर हरनाम सिंह के बेटे एडवोकेट खुशदेव सिंह, पुत्रवधु गुरप्रीत कौर एवं निकट सम्बंधी गुरदीप सिंह शहीद हो गए और डा0 हरनाम सिंह, उनकी पत्नी जसवंत कौर गम्भीर रुप से घायल हो गये थे। तत्कालीन राष्ट्रपति महामहिम के आर नारायणन ने इस परिवार के पांच सदस्यों को शौर्य चक्र से सम्मानित किया था। सभा मे शामिल सभी साथियो ने शहीदों के चित्रों पर पुष्प अर्पित करके उन्हें नमन किया। सीपीआई के राज्य सचिव कामरेड दरियाव सिंह कश्यप, राज्य कार्यकारिणी सदस्य कामरेड राम रतन एडवोकेट, भूपेन्द्र कश्यप, सतीश यादव, नवल किशोर यादव आदि ने शाहबाद के शहीदों को याद करते हुए कहा कि इन शहीदों ने ” न हिन्दु राज ना खालिस्तान, जुग जुग जुग जिए हिन्दुस्तान ” का नारा लगाते हुए देश की एकता, अखंडता की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर किये थे। सीपीआई के राज्य सचिव दरियाव सिंह कश्यप ने कहा कि आज फांसी वादी सम्प्रदायिक ताकतें सत्ता में बैठ कर देश में जातिवाद व धार्मिक उन्माद पैदा करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं तथा राष्ट्रीय व सार्वजनिक संस्थानो को बेच कर कार्पोरेट घरानो को पाल रही है।आज देश में मजदूरों, किसानों सहित सभी मेहनतकश जनता की एकता के लिए प्रयास करना ही शाहबाद के शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

Comments


Leave a Reply