Monday, November 17, 2025
Newspaper and Magzine


  पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध सुनिश्चित करने के लिये जिला में कमेटी गठित की

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at June 2, 2025 Tags: , , ,

BOL PANIPAT : 2 जून। जिलाधीश द्वारा माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार एनसीआर में सभी प्रकार के पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। जिसके प्रभावी कार्यान्वयन के लिए जिला में कमेटी गठित की गई है। जिला के साथ-साथ खण्ड स्तर पर यह कमेटी छापे के दौरान पाए गए सभी अवैध पटाखों को तुरंत जपत करेगी और मौके पर ही उनके विरूद्ध निपटान विस्फोटक नियम 2008 में निर्धारित प्रावधानों के अनुसार सख्ती से निपटा जाएगा। नियम 128 और सम्बंधित प्रावधानों के तहत अधिकृत अधिकारी जपती और निपटान की कार्यवाही करेंगे।
इसको लेकर आम नागरिक लगाए गए प्रतिबंध के उल्लंघन के सम्बंध में एचएसपीसीबीआरओपीआरऐटदारेटजीमेलडॉटकॉम, ट्विटर / एक्स अकांउट एचएसपीसीबी पानीपत क्षेत्र(एचटीटीपीएस://एक्सडॉटकॉम/एचएसपीसीबीरिजन) और मोबाईल नम्बर 7015381240 पर भी व्हाट्सएप कर शिकायत की जा सकती है। इसके साथ-साथ उपायुक्त कार्यालय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी-हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पानीपत और एसडीएम कार्यालयों में भी शिकायत पंजीकृत करवाई जा सकती है।

Comments