Sunday, May 18, 2025
Newspaper and Magzine


तिरंगा यात्रा में उमड़ा जनसैलाब. शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने बच्चों और ग्रामीणों का बढ़ाया उत्साह.

By LALIT SHARMA , in Politics , at May 17, 2025 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT : भारतीय सेना द्वारा हाल ही में सफलतापूर्वक किए गए ऑपरेशन सिंदूर की गूंज पूरे देशभर में सुनाई दे रही है। इस ऐतिहासिक सैन्य कार्रवाई की सफलता के उपलक्ष्य में हर नगर, कस्बे और गांव में तिरंगा यात्राओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज गांव काबड़ी के ग्रामीणों और विद्यालय के विद्यार्थियों ने एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली, जिसमें देशभक्ति का अद्भुत उत्साह देखने को मिला।

यात्रा का शुभारंभ गांव के सरकारी स्कूल से हुआ, जहां ग्रामीणों, महिलाओं, बच्चों और स्कूली विद्यार्थियों ने हाथों में तिरंगा लेकर “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के गगनभेदी नारों के साथ पैदल मार्च किया। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने तिरंगा यात्रा में भाग लेकर ग्रामीणों और विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से एक ऐसे देश को करारा जवाब दिया है, जो वर्षों से भारत को परमाणु युद्ध की धमकी देता आया था। सेना की इस ऐतिहासिक कार्रवाई ने साबित कर दिया है कि भारत ना केवल शांति प्रिय देश है, बल्कि अपनी रक्षा के लिए हर मोर्चे पर सक्षम और सशक्त है।

शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, “आप सभी इस देश का भविष्य हैं। देशभक्ति केवल युद्धभूमि में ही नहीं, बल्कि पढ़ाई, खेल, विज्ञान, चिकित्सा और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके भी दिखाई जा सकती है। जिस प्रकार हमारे जवान सरहद पर देश की रक्षा कर रहे हैं, उसी तरह आप अपने ज्ञान और संस्कारों से देश का नाम रोशन करें।”

उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलवाकर उन्हें देश सेवा के योग्य बनाएं। तिरंगा यात्रा में शामिल युवाओं और महिलाओं ने भी सेना के शौर्य को नमन करते हुए तिरँगा यात्रा में भाग लिया। विद्यालय प्राचार्य और ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों ने भी शिक्षा मंत्री का स्वागत कर आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम के अंत में महीपाल ढांडा ने ग्रामीणों से कहा कि भारतीय सेना का मनोबल हर नागरिक की ताकत है और ऐसी तिरंगा यात्राओं से राष्ट्रप्रेम की भावना और अधिक प्रबल होती है। इस अवसर पर उनके साथ पानीपत मेयर कोमल सैनी के पति दिनेश सैनी, पूर्व मेयर अवनीत कौर ,भाजपा के अन्य पदाधिकारी व दर्जनों गांवों के सरपंच भी मौजूद रहे

Comments


Leave a Reply