Monday, June 16, 2025
Newspaper and Magzine


भारतीय सेना ने आतंकवाद को सिखाया कड़ा सबक. झुकने नहीं दिया तिरंगा :- कृष्ण लाल पंवार

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE Politics , at May 18, 2025 Tags: , , , , ,

-ऑपरेशन सिंदूर से देश का हर नागरिक उत्साहित – पंवार

-ऑपरेशन सिंदूर की सफलता तथा देशभक्ति व राष्ट्रवाद की भावना को मजबूत करने के लिए मडलौडा में निकाली गई तिरंगा यात्रा

BOL PANIPAT, 18 मई। भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता तथा देशभक्ति व राष्ट्रवाद की भावना को मजबूत करने के लिए मडलौडा में आज तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस तिरंगा यात्रा में हजारों की संख्या में आए लोगों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित करके देश के जवानों के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त करने का काम किया। मडलौडा अनाज मंडी गेट से निकाली गई इस तिरंगा यात्रा का नेतृत्व प्रदेश के विकास एवं पंचायत तथा खनन भूविज्ञान मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने किया। यात्रा में शामिल प्रत्येक नागरिक के हाथ में भारत की आन-बान-शान तिरंगा देखने को मिला। इस तिरंगा यात्रा में विभिन्न धार्मिक, सामाजिक व राजनैतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने देश की बहादुर सेना और मजबूत नेतृत्व को नमन करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के कारण आज देश का हर नागरिक उत्साहित है, खुश है और सुरक्षित महसूस कर रहा है। मंत्री ने यात्रा में शामिल लोगों का आभार जताते हुए कहा कि दुनिया के इतिहास में ऐसा कोई युद्ध नहीं हुआ है जिसमें दुश्मन ने तीन दिन के भीतर ही घुटने टेक दिए हों। इसलिए हमें अपने देश के वीर सैनिकों पर गर्व है। आतंकवादियों और आतंकवाद को पनाह देने वालों को पता चल गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की नींव बहुत मजबूत हो चुकी है। उन्होंने आप्रेशन सिंदूर की सफलता पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि आप्रेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता ने हमारे देश की तीनों सेनाओं के बहादुर सैनिकों की वीरता और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दृढता को विश्व पटल पर स्थापित करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि हमारे बहादुर सिपाहियों ने भारत की ओर बुरी नजर रखने वालों को कड़ा सबक सिखाया है और हमारी एकता, भारत माता की आन-बान के प्रतीक तिरंगे को झुकने नहीं दिया है।
उन्होंने कहा कि आज हम यहां तिरंगा यात्रा के माध्यम से उन महान सपूतों को नमन करने के लिए एकत्रित हुए हैं, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के तहत देश की रक्षा की और तीन दिनों में ही पाकिस्तान को घुटनों पर लाने का काम किया। उन्होंने कहा कि वे उन वीर सैनिकों को नमन करते हैं जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में भाग लिया। यह तिरंगा यात्रा अनाज मंडी रोड स्थित पंजाबी धर्मशाला पर सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर काफी संख्या में भाजपा के वरिष्ठï नेतागण, कार्यकर्ता एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों सहित विभिन्न गांवों से आए गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहें।

Comments