रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा का आयोजन किया
BOL PANIPAT : युवा शक्ति ध्वजारोहण सोसायटी द्वारा रामनवमी के अवसर पर आज मॉडल टाऊन में शोभायात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया एवं भगवान राम के जयकारों से आकाश गुंजा दिया।
सर्वप्रथम यात्रा की शुरूआत कोहली मन्दिर से हुई जहां भाजपा जिलाध्यक्ष दुष्यंत भट्ट व गजेन्द्र सलूजा ने हनुमत ध्वज उठाकर शोभायात्रा की शुरूआत की। शोभायात्रा में 51 महिलाओं ने कलश सिर पर धारण किया। यात्रा का जगह जगह विभिन्न संस्थाओं द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर दुष्यंत भट्ट ने कहा कि भगवान राम हम सबके आराध्य हैं, आज उनके जन्मदिवस पर हमें भगवान राम के आदर्शों से प्रेरणा लेनी चाहिए। सभा के प्रधान तरूण नागपाल ने आई हुई जनता का धन्यवाद किया तथा उन्हें रामनवमी की मंगलकामनायें दी। इस अवसर पर सभा के संस्थापक भक्त बलविन्द्र सिंह जट्ट महाराज ने कहा कि भगवान राम सब कुछ जानते हैं, यदि हम सच्चे मन से उनके आगे अरदास करेंगे तो वे निश्चय ही सभी मनोकामनाओं को पूरा करेंगे। शोभायात्रा में माता वैष्णों देवी, भगवान गणेश, राम लक्ष्मण भरत, शत्रुघ्न, एवं हनुमान जी की झांकियां थी। शोभायात्रा का समापन असन्ध रोड स्थित नेताजी मार्किट में भण्डारे के साथ हुआ। इस अवसर पर नरेश पपरेजा, अनुज गोयल, अशोक बठला, संयम बठला, गौरव गुलाटी, तरूण गांधी, लोकेश नांगरू एवं हिन्दू सेना के सदस्य उपस्थित थे।
Comments