जिला में वाहनों पर लगी काली फिल्मों और हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नम्बर प्लेट के उपयोग को लेकर चलाया जाएगा विशेष अभियान
-मण्डलायुक्त राजीव रत्न ने दिए दिशानिर्देश
-विभिन्न विभागों के साथ मिलकर यातायात पुलिस मिलकर चलाएगी संयुक्त अभियान: डीसी
-वाहनों के शीशों पर लगी काली फिल्में देती हैं अपराधों को बढ़ावा
BOL PANIPAT , 15 मई। करनाल मण्डल के आयुक्त राजीव रत्न ने जिला में वाहनों की हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नम्बर प्लेट के उपयोग और वाहनों की खिड़कियों पर काली फिल्मों के मुद्ïदे को कठोरता और मिशनमोड के दृष्टिïगत सख्त निर्देश जारी किए हैं। जिसको लेकर उपायुक्त डॉ. विरेन्द्र कुमार दहिया ने सम्बंधित अधिकारियों को एक विशेष अभियान चलाने के लिए भी कहा है।
उपायुक्त डॉ. विरेन्द्र कुमार दहिया ने कहा कि हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट के प्रभावी कार्यान्वन और सख्त पर्वतन के लिए आयुक्त राजीव रत्न द्वारा तत्काल प्रभाव से निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि उच्च सुरक्षा पंजीकरण प्लेट और वाहनों पर काली फिल्मों को हटवाने को लेकर मिशन मोड चलाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सभी वाहन चालकों को उच्च सुरक्षा पंजीकरण प्लेट को व्यापक रूप से अपनाना चाहिए ताकि वाहनों से सम्बंधित अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके यही नहीं यह बेहतर यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि वाहनों की खिड़कियों पर काली फिल्मों का व्यापक उपयोग विशेष सुरक्षा चिंताएं पैदा करता है और कानून पर्वतन प्रयासों में बाधा डालता है। ये काली फिल्में वाहनों में दृश्यता को बाधित करती है और अवैध गतिविधियों को बढ़ावा देती है। वाहनों के अन्दर लोगों की पहचान करना मुश्किल हो जाता है। इसको लेकर जिले में सभी वाहनों से काली फिल्में हटाने के लिए केन्द्रित और गहन अभियान शुरू किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि अनुमत सीमा से ज्यादा ब्लैक फिल्म वाले वाहनों पर भारी जुर्माना लगाया जाए और पूरे जिले में विभिन्न सम्बंधित विभागों के साथ मिलकर यातायात पुलिस अभियान चलाएगी और नियमित रूप से जांच की जाएगी।
Comments