एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार।
BOL PANIPAT : 06 मार्च 2025, सीआईए टू पुलिस टीम ने शिव चौक पर स्थित कैनरा बैंक के एटीएम में पैसे निकालने आए युवक का एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले आरोपी को गोहाना रोड पर पुराना शुगर मील के पास से काबू किया। आरोपी की पहचान सोनू निवासी दीदार नगर कुरूक्षेत्र के रूप में हुई। आरोपी ने एटीएम कार्ड बदलकर 30 हजार रूपए कैश निकलने के साथ ही 48 हजार 800 रूपए का सामान खरीदा था।
सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि उनकी टीम को बुधवार को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली की गोहाना रोड पर पुराना शुगर मील के पास एक संदिग्ध किस्म का युवक घूम रहा है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान सोनू पुत्र धर्मसिंह निवासी दीदार नगर कुरूक्षेत्र के रूप में बताई।
गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने 12 दिसंबर 2024 की शाम शिव चौक पर स्थित कैनरा बैंक के एटीएम में पैसे निकालने आए एक युवक का एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। ठगी की उक्त वारदात बारे थाना मॉडल टाउन में कृष्णा नंदन पुत्र इंद्रदेव निवासी राज नगर की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि आरोपी ने एटीएम बूथ पर पैसे निकालने आए युवक को बाहर निकलते ही रोककर कहा था की वह एटीएम का गार्ड है। आरोपी ने युवक से कहा आपने एटीएम से जो पैसे निकाले है उसकी ट्रांजेक्शन केंसिल नहीं की। ट्रांजेक्शन केंसिल करने की बात बोलकर आरोपी ने युवक से उसका एटीएम कार्ड ले लिया और साथ में पिन नंबर पूछ लिया। आरोपी ने वह कार्ड अपने पास रख युवक को चालाकी से दूसरा एटीएम कार्ड दे दिया।
पूछताछ में आरोपी सोनू ने पुलिस को बताया उसने युवक का एटीएम कार्ड बदलकर उक्त एटीएम कार्ड से लालबत्ती चौक के पास स्थित एटीएम से 30 हजार रूपए कैश निकाला। 41 हजार रूपए के जैवरात, 4500 रूपए की घड़ी व 3200 रूपए की दो शराब की बोतल खरीदी। आरोपी ने इस प्रकार उक्त कार्ड से कुल 78 हजार 800 रूपए निकाल कर युवक के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया।
प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि गहनता से पूछताछ करने व ठगी गई नगदी बरामद करने के लिए पुलिस ने वीरवार को आरोपी सोनू को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लाया गया।
Comments