Tuesday, April 22, 2025
Newspaper and Magzine


विदेश भेजने के नाम पर 18.7 लाख की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार.

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at April 25, 2023 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 25 अप्रैल 2023, पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए उरलाना चौकी पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर युवक से 18.7 लाख रूपए की ठगी करने वाले आरोपी दीपक निवासी कुराना के संभावित ठिकानों पर दबिश देते हुए आरोपी को बीती देर साय गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी दीपक मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही फरार था।

थाना मतलौडा प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील ने बताया कि फरवरी में गांव सींक निवासी नरेश पुत्र फतेह सिंह ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत देकर बताया था कि उसके भाई कर्मबीर की काफी साल पहले मौत हो चुकी है। भतीजा अजय उसके पास रहता है। भतीजे अजय को वह विदेश भेजना चाहता था। वर्ष 2021 में गांव कुराना निवासी दीपक पुत्र सुरजभान के संपर्क में आया तो दीपक कहने लगा वह बच्चों को विदेश भेजने का काम करता है। उसके भतीजे को भी वह विदेश भिजवा सकता है। उसने आरोपी दीपक की बातों पर विश्वास नही किया तो आरोपी ने कई बच्चों के नाम पते बताते हुए कहा की वह इन सब को अमेरिका भिजवा चुका है। आरोपी की बातों पर विश्वास करके उसने भतीज के लिए हा भर दी। आरोपी दीपक ने अमेरिका भिजवाने का 26 लाख रूपए खर्चा बताया और 13 लाख रूपए पहले व बाकी पैसे विदेश पहुंचने के बाद लेने की बात कही।
उसने विश्वास में आकर भतीजे अजय के कागजात आरोपी दीपक को देने के बाद 31 अक्तुबर 2021 को 5 लाख रूपए आरटीजीएस व 1 लाख रूपए यूपीआई के माध्यम से आरोपी दीपक के खाते में डलवाने के साथ ही 2 लाख रूपए कैश दे दिए। पैसे लेने के बाद आरोपी दीपक ने कहा की वह अब जल्द ही फाइल लगवाकर अजय को विदेश भिजवा देगा।
आरोपी ने 14 दिसम्बर 2021 को भतीजे अजय को दिल्ली बुलाया और उसी दिन घर आकर 3.50 लाख रूपए और नगद ले लिए। आरोपी ने 15 दिसम्बर को फ्लाइंट से भतीजे अजय को युक्रेन भेज दिया और कहा की कुछ दिन युक्रेन रहना होगा बाद ओगे भेज देंगे। 5 जनवरी 2021 को आरोपी दीपक 1.57 लाख रूपए और उससे ले गया। जिसमें एक लाख रूपए उसने अपने जानकर से ब्याज पर लाकर आरोपी को दिए। इसके कुछ दिन बाद उसने आरोपी दीपक से आगे भेजने लिए कहा तो कहने लगा आगे बात की हुई जैसे ही बात बनेगी वह बता देगा। इसके कुछ दिन बाद युक्रेन व रसिया के बिच लड़ाई शुरू हो गई। उसने भतीजे की चिंता करते हुए आरोपी दीपक से बात की तो उसने 5 लाख रूपए और मांगे। 4 मार्च को उसने 5 लाख रूपए ब्याज पर लाकर आरोपी दीपक को दे दिए। इसके बाद भी आरोपी उसको बरगलाता रहा। अन्य कोई रास्ता ना पाकर उन्होंने किसी अन्य जानकार से बात करके भतीजे अजय को स्पेन भिजवा दिया।
इसके बाद उनहोंने आरोपी दीपक से बात की तो आरोपी ने कहा वह अजय को अमेरिका नही भिजवा पाएगा और जल्द ही उनके 18 लाख 7 हजार रूपए वापिस कर देगा। पैसे मांगने पर आरोपी हर बार बहाना बनाकर टालता रहा। 12 जनवरी 2023 को आरोपी से बात कर पैसे मांगे तो आरोपी दीपक ने पैसे लोटाने से साफ मना कर दिया। उन्होंने जब शिकायत करने की बात कही तो आरोपी जान से मरवाने की धमकी देने लगा।
आरोपी दीपक ने विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी कर उससे 18 लाख 7 हजार रूपए की ठगी कर ली। सुनील की शिकायत पर आरोपी दीपक के खिलाफ थाना मतलौडा में आईपीसी की धारा 406,420,370 व 24 एमीग्रेशन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर टीम ने जांच शुरू कर दी थी।

इंस्पेक्टर सुनील ने बताया कि थाना मतलौडा की उरलाना चौकी पुलिस को बीती देर साय गांव कुराना अड्डे पर आरोपी दीपक के घूमने बारे सूचना मिली। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दंबिश देकर आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की। प्रारंम्भिक पूछताछ में आरोपी ने अपने साथी आरोपी कैथल जिला के गांव पबनावा निवासी नरेश पुत्र पाले राम के साथ मिलकर विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। गहनता से पूछताछ करने व इसके साथी आरोपी नरेश के ठीकानों का पता लगा काबू करने के लिए पुलिस टीम ने आरोपी दीपक को आज माननीय न्यायालय में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया।

Comments