मोबाइल चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार. 9 मोबाइल बरामद.
BOL PANIPAT : 28 फरवरी 2025, सीआईए टू पुलिस की टीम ने कृष्णा गार्डन कॉलोनी में दुकान से मोबाइल चोरी करने वाले आरोपी को जीटी रोड स्थित अनाज मंडी कट के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान हिमांशु उर्फ बनिया निवासी बलजीत नगर के रूप में हुई।
सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि उनकी टीम को वीरवार देर शाम गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म का एक युवक जीटी रोड स्थित अनाज मंडी कट के पास घूम रहा है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान हिमांशु उर्फ बनिया निवासी बलजीत नगर के रूप में हुई।
पूछताछ में आरोपी ने 24 फरवरी को कृष्णा गार्डन कॉलोनी में दुकान में चार्जिंग पर लगा एक मोबाइल फोन चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। मोबाइल चोरी की उक्त वारदात बारे थाना चांदनी बाग में हरिओम पुत्र जोगिंद्र निवासी नांगल खेड़ी की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह नशा करने का आदी है। आरोपी ने नशे की हालत में 8 अन्य मोबाइल चोरी करने बारे स्वीकारा। पुलिस ने आरोपी हिमांशु उर्फ बनिया के कब्जे से चोरीशुदा कुल 9 मोबाइल फोन बरामद किये। इनमे 8 मोबाइल फोन के मालिक की पहचान न होने पर उक्त मोबाइल बीएनएस की धारा 106 के तहत कब्जा पुलिस में लिये गए। आरोपी के कब्जे से चोरी के कुल 9 मोबाइल बरामद कर शुक्रवार को पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया।
Comments