मोबाइल चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार. चोरी किया मोबाइल फोन बरामद.
BOL PANIPAT : 25 मार्च 2025, देवी लाल पार्क में घूमने गए युवक का मोबाइल फोन चोरी करने वाले आरोपी को सीआईए वन पुलिस टीम ने निजामपुर गंदा नाला पुल के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान असीम निवासी राक्सेहडा के रूप में हुई।
सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि उनकी टीम को सोमवार को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि निजामपुर नाला के पास संदिग्ध किस्म का एक युवक घूम रहा है। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान असीम पुत्र इमरान निवासी राक्सेहडा के रूप में बताई। गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने करीब 25 दिन पहले देवीलाल पार्क में एक युवक का मोबाइल फोन चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। मोबाइल चोरी की उक्त वारदात बारे थाना सेक्टर 13/17 में नकुल पुत्र रामअधार निवासी पूरेवाल कॉलोनी की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
थाना सेक्टर 13/17 में नकुल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह टाईल पत्थर लगाने का मिस्त्री है। 27 फरवरी को सुबह करीब 10:30 बजे वह देवीलाल पार्क में घूमने गया था। वह फोन पर बात करते हुए एक साइड में चला गया। जहा एक लड़का व लड़की बैठे थे। उन दोनों को लगा की वह उनकी वीडियों बना रहा है। लड़के ने फोटो, वीडियों चेक करने के लिए उससे फोन ले लिया। इसके बाद उसे मोबाइल फोन वापिस नहीं दिया। फोन चेक करने के बहाने आरोपी उसका फोन लेकर फरार हो गया।
प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह चोरी किये मोबाइल को लेकर बेचने के लिए सोमवार को ग्राहक की फिराक में नाला पुल के पास आया था। पुलिस टीम ने उसे चोरी के मोबाइल फोन सहित गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किया मोबाइल फोन बरामद कर मंगलवार को पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया।
Comments