Thursday, April 17, 2025
Newspaper and Magzine


नहरों में जहरीला पानी डालने वालो के खिलाफ प्रशासन करेगा सख्त कार्रवाई: उपायुक्त डॉक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at March 6, 2025 Tags: , , , , , ,

प्रशासन ने पानी के ट्रैक्टर टैंकरो पर लगाम कसने का बनाया मन

ट्रेन नंबर 2 में में रात्रि के वक्त ट्रैक्टर टैंकर पर बरती जाएगी चौकसी

उपायुक्त ने आरटीओ को ट्रैक्टर टैंकर इपाउंड करने व मोटा जुर्माना लगाने के लिए आदेश

प्रशासन करेगा उन फैक्ट्री संचालकों की सूची तैयार जो रात्रि के वक्त पानी के ट्रैक्टर टैंकरों के माध्यम से जहरीला पानी नदियों में डालते हैं

BOL PANIPAT , 6 मार्च। प्रशासन ने जहरीला पानी ड्रेनों में डालने वाले ट्रैक्टर टैंकरों के संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का बीड़ा उठाया है। प्रशासन ने ऐसी फैक्ट्री संचालकों के नाम की सूची तैयार करनी प्रारंभ कर दी है जो फैक्ट्री का जहरीला पानी ट्रैक्टर टैंकरों के जरिए नदियों में डलवा रहे हैं। बहुत जल्द ही उन लोगों को चेहरा जनता के सामने लाया जाएगा जो इस घिनौने कार्य को अंजाम दे रहे हैं। उपायुक्त ने आरटीओ को ट्रैक्टर टैंकर बंद करने के भी सख्त निर्देश दिए।
    उपायुक्त डॉक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया ने गुरुवार को जिला सचिवालय के सभागार में प्रदूषण विभाग, पुलिस विभाग,सिंचाई विभाग आरटीओ व कई अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
  उपायुक्त ने कहा कि शिकायत मिली है कि ट्रेन नंबर दो में इंडस्ट्री का जहरीला पानी रात्रि के वक्त कुछ टैक्टर टैंकरों द्वारा डाला जा रहा है। ज्यादातर कार्य ट्रैक्टर टैंकरों द्वारा रात्रि के वक्त होता है। प्रशासन इसको लेकर मुस्तैदी से कार्य कर रहा है। उन ट्रैक्टर टैंकरों का पता लगाने के प्रयास किये जा रहे हैं जो ड्रेन नंबर दो में रात्रि के वक्त इंडस्ट्री के जहरीले पानी को व कचरे को डालने का कार्य कर रहे हैं।
  उपायुक्त डॉक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए की इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं बरते। इसको गंभीरता से ले व ज्यादा से ज्यादा उपरोक्त स्थान का निरीक्षण करें। रात्रि के वक्त पुलिस का सहयोग लेकर गश्त बढ़ाएं। उन ट्रैक्टर टैंकर के संचालकों का पता लगाने के निर्देश भी दिए जो इस घिनौनी हरकत को अंजाम दे रहे हैं। ये मानवता के दुश्मन है इन्हें किसी भी तरह से राहत नहीं दी जाएगी।
    उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए की वो रसलापुर पुल के पास रात्रि के वक्त कराड व बरसत रोड पुल के पास और चौकसी बढ़ाएं। जो ट्रैक्टर टैंकर रात्रि के वक्त वहां से गुजरती है व पानी को ड्रेन नंबर दो में डालते हैं उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई करें व पुलिस में प्राथमिक की दर्ज करवाने में किसी भी तरह की देरी न करें।
  पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने कहा कि यह डेमेज टू पब्लिक प्रॉपर्टी के दायरे में आता है। जो भी ट्रैक्टर टैंकर वाले रात्रि के वक्त जहरीले पानी को ड्रेन नंबर दो के आसपास या ड्रेन में डालते हैं उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई करें इस मामले में सजा का प्रावधान भी है। उन्होंने प्रदूषण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की जहां भी उन्हें डाउट लगे वहां पर पुलिस की मदद लेकर तुरंत कार्रवाई करें। इस और चौकसी बरते।
  एसपी ने उन फैक्टियों का भी पता लगाने की निर्देश दिए जो इस जहरीले पानी को ट्रैक्टर टैंकरों के जरिए ट्रेन नंबर दो में डलवा रही हैं। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त डॉक्टर पंकज, पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह, पॉल्यूशन विभाग के आर ओ भूपेंद्र चहल, इरिगेशन विभाग के कार्यकारी अभियंता सुरेश सैनी, डीटीओ नीरज जिंदल व अजय मौजूद रहे।

Comments