बापौली से एडवोकेट सुनील शर्मा ने आम आदमी पार्टी जॉइन की
BOL PANIPAT :(प्रीती शर्मा) पूर्व बहुजन हल्का अध्यक्ष बापौली एडवोकेट सुनील शर्मा अपने सैकड़ों आम आदमी पार्टी में शामिल, बने समालखा लीगल अध्यक्ष राष्ट्रीय परिषद सदस्य सुखबीर मलिक ने पार्टी ज्वाइन कराई।
आम आदमी पार्टी का परिवार दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है इसी क्रम में आज समालखा विधानसभा बापौली से एडवोकेट सुनील शर्मा ने आम आदमी पार्टी की नीतियों से खुश हो कर आम आदमी पार्टी जॉइन की । राष्ट्रीय परिषद सदस्य सुखबीर मलिक ने कहा एडवोकेट सुनील शर्मा और राजेश शर्मा एवं उनके साथियों का आम आदमी परिवार में स्वागत है. एडवोकेट सुनील शर्मा को बड़ी जिम्मेदारी दी उनको समालखा विधानसभा लीगल सेल अध्यक्ष बनाया गया. यह प्रोग्राम उनके गांव बापौली आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी में ज्वाइन किया . राष्ट्रीय परिषद सदस्य एवं जिलाध्यक्ष सुखवीर मलिक ने उनको टोपी और अंग वस्त्र पहनाकर सैकड़ों साथियों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल किया ।
सुनील शर्मा ने कहा मैं आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल की नीतियों से बहुत प्रभावित था उन्होंने आज मुझे आम आदमी पार्टी में आने का मौका दिया है राष्ट्रीय परिषद सदस्य एवं जिलाध्यक्ष सुखबीर मलिक आम आदमी पार्टी ने
शामिल किया .
जिन्होंने आम आदमी पार्टी जॉइन की उनके नाम राजेश शर्मा पूर्व कांग्रेस जिला परिषद सदस्य,प्रवीण भालोर, अमित छाजपुर, सुनील छाजपुर घमंडी भलोर राकेश लाला बापौली,नारायण रमाल नरेश रावल ,स्माइल ड्राइवर,कुलदीप नन्हेड़ा, कश्मीरी लाल ,परवीन भलोर,सतपाल मिस्त्री,श्रीराम शर्मा छाजपुर, सोनू शर्मा छाजपुर कलां,विजय मिस्त्री,महरामपुर,आशीष मिर्जापुर वह बहुत से अन्य युवा साथी जुड़े
Comments