नारियल तोड़ कर सुपर सकर कम जेटिंग मशीन से सीवर सफाई का कार्य शुरू किया.
BOL PANIPAT : आगामी मानसून के दृष्टिगत पानीपत नगर निगम ने जलभराव से बचाव के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं | बुधवार को नगर निगम महापौर ने लाल बत्ती चौक से नारियल तोड़ कर सुपर सकर कम जेटिंग मशीन से सीवर सफाई का कार्य शुरू किया |
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर कोमल सैनी ने कहा कि स्वच्छता से सुंदरता आती है और सुंदरता में ही भगवान वास करता है| इसीलिए शहर को सुंदर बनाने के नगर निगम के प्रयासों को सफल बनाने में शहर के सभी नागरिकों को अपना यथा योग्य सहयोग देना चाहिए | उन्होंने कहा कि नगर निगम जनता के हितों के लिए और जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए सभी प्रयास करेगा | उन्होंने कहा कि यूं तो जल निकासी की समस्या बहुत ही पुरानी समस्या है | इसके समाधान में समय लग सकता है लेकिन मानसून से पूर्व ही इस समस्या के समाधान के सभी प्रयास किए जाएँगे|
उन्होंने कहा कि शहर में विभिन्न स्थानों पर बंद पड़ी सीवर लाइन की पहचान कर ली गई है| जलभराव की समस्या को दूर करने लिए 23 लाख की लागत से यह सुपर सकर मशीन बंद सीवर लाइन की सफाई करेगी और शहर में जल भराव की समस्या से निजात दिलाई जाएगी |
Comments