विदेश भेजने के नाम पर 12 लाख रूपये की ठगी करने मामले में गिरोह के एक आरोपी यूपी के मेरठ से गिरफ्तार किया
BOL PANIPAT : 30 अगस्त 2024, थाना चांदनी बाग पुलिस टीम ने उग्राखेड़ी गांव निवासी युवक से विदेश भेजने के नाम पर 12 लाख रूपये की ठगी करने मामले में गिरोह के एक आरोपी को वीरवार को मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर यूपी के मेरठ से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान गजेंद्र पुत्र जीवन सिंह निवासी कीर्ति पैलेस मेरठ यूपी के रूप में हुई।
थाना चांदनी बाग प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश ने बताया कि गहनता से पूछताछ करने व ठगी गई नगदी बरामद करने के लिए पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।
इंस्पेक्टर राकेश ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गौरव पुत्र बलविंद्र निवासी उग्राखेड़ी ने शिकायत देकर बताया था कि वह वर्क वीजा पर विदेश में काम करना चाहता था। भाई सचिन की दोस्त के माध्यम से सुशील लखानी नाम के युवक से मुलाकात हुई थी। सुशील लखानी ने सचिन से कहा कि वह कानूनी तरिके से विदेश भेजने और नौकरी लगवाने का काम करवाते है। सुशील लखानी ने विदेश भेजने की बात कही तो भाई सचिन ने इसके लिए मना कर दिया।
फरवरी 2023 में सुशील लखानी, आशुतोश व गजेंद्र व उसकी पत्नी गांव उग्राखेड़ी में हमारे घर पर आए। चारों मिलकर कहने लगे वह उसको 15 लाख रूपये में वर्क वीजा पर आस्ट्रेलिया भेज देंगे। साथ ही कहा आस पड़ोस के और लड़कों को भी विदेश भेजने के लिए उनके पास लेकर आते हो तो पैसे और कम कर देंगे। आरोपियों पर विश्वास कर उसने व भाई सचिन ने इसके लिए हां कर दी। तीनों आरोपियों ने उसके सभी दस्तावेज लेकर उससे मार्च से मई 2023 के बीच 12 लाख रूपये कैश व खाते में अलग अलग समय में डलवा लिए। पैसे व दस्तावेज लेने के बाद आरोपियों ने 2 महिने में विदेश भेजने के बात कही। बाद में आरोपी उसके गुमराह करने लगे। तीनों आरोपी एक दूसरे में कमियां निकालकर आपस में गाली गलौज करने लगे। उन्हें कुछ दिन बाद पता चला तीनों आरोपी लोगों से विदेश भेजने के नाम पर पैसे लेकर बाद में आपस की लड़ाई दिखाकर पैसे गबन कर लेते है। कई महिने बीत जाने के बाद भी उसको विदेश नही भेजा गया ता उसने व भाई ने आरोपियों से अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने पैसे देने से मना कर दिया साथ ही जान से मारने की धमकी दी।
आरोपियों ने साजिश के तहत मिलकर उससे विदेश भेजने के नाम पर 12 लाख रूपये की ठगी कर ली। थाना चांदनी बाग में गौरव की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी।

Comments