Saturday, June 14, 2025
Newspaper and Magzine


एडीजीपी श्रीकांत जाधव के प्रयासों से नशा छोड़ रहे हैं युवा

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at February 14, 2022 Tags: , , , , , ,

औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान में नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यशाला आयोजित

एनसीबी के हेल्पलाइन 9050891508 पर दे गुप्त सूचना

BOL PANIPAT । हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो प्रमुख एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री श्रीकांत जाधव साहब के दिशा-निर्देशों और मार्गदर्शन में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया। ब्यूरो में जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी के रूप में नियुक्त उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा संस्थान
 में मुख्य वक्ता के रूप में पधारे। संस्थान के प्राचार्य डॉ. कृष्ण की अध्यक्षता में कार्यशाला आयोजित हुई। नशे की परिभाषा देते हुए उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि आज समाज में युवा पीढ़ी चलचित्र, मित्र और बुरी संगत में पड़ कर नशे का सेवन कर रहे हैं जिसका उनके जीवन पर कुप्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि ब्यूरो प्रमुख अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री श्रीकांत जाधव साहब के मार्गदर्शन एक ओर प्रतिदिन नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है तो दूसरी ओर जागरूकता अभियान के माध्यम से प्रत्येक स्थान पर जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि नशा एक बुराई है जीवन की सच्चाई है। पोस्त भांग अफीम का नशा करता है जीवन की दुर्दशा। जो खाते हैं नशे की गोलियां वो सहते हैं जग की बोलियां। नशा मुक्त हरियाणा जहां दूध दही का खाना। ब्यूरो द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर 9050891508 जारी किया गया है जिस पर नशे का कारोबार करने वाले अपराधियों की सूचना दी जा सकती है तो दूसरी ओर नशे में ग्रस्त व्यक्ति नशा छोड़ने के लिए इस नंबर पर संपर्क कर लाभ उठा सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों ने हाथ उठाकर वचन दिया कि वे जीवन में किसी भी प्रकार का नशा नहीं करेंगे और नशा मुक्त भारत के निर्माण में योगदान देंगे। इस अवसर पर संस्थान के शिक्षकों, प्रयास पानीपत के महासचिव मेहुल जैन, कार्यकारी सदस्य विनय बंसल और 1000 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया।

Comments