एच.एस.जी.पी.सी.मतदाता के रूप में पंजीकृत कराने के लिए 15 नवम्बर तक करें आवेदन: डीसी
-डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया ने सिख समुदाय से की वोट बनवाने की अपील
BOL PANIPAT : 9 नवम्बर। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव के लिए एच.एस.जी.पी.सी. मतदाता के रूप में पंजीकरण कराने के लिए अब नए वोट बनाने की समय सीमा बढकऱ 15 नवम्बर तक कर दी गई है।
डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया ने बताया कि अब सिख समुदाय से संबंधित कोई भी नया मतदाता 15 नवम्बर तक स्वयं को एचएसजीपीसी के मतदाता के रूप में पंजीकृत करवा सकता है।(Apply by 15th November to register as HSGPC voter)
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की मतदाता सूची व नामों के पंजीकरण के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं। मतदाता सूची में नामों के पंजीकरण के लिए आवेदन पत्र ग्रामीण क्षेत्र में पटवारी और शहरी क्षेत्र में नगरपालिका समिति/परिषद/ के सचिव के पास निशुल्क उपलब्ध हैं। कोई भी पात्र केशधारी सिख व्यक्ति जो हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की मतदाता सूची के लिए अपना नाम पंजीकरण कराना चाहता है, वह 15 नवम्बर तक अपना आवेदन जमा कर सकता है। डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया ने सिख समुदाय के लोगों से अपील करते हुए वोट बनवाने का आह्वान किया।
Comments