Saturday, October 11, 2025
Newspaper and Magzine


अम्बेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना के लिए 15 मार्च तक आवेदन.

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at March 10, 2024 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT , 10 मार्च : डीसी डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि डॉ भीमराव अम्बेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना का लाभ उठाने के लिए विशेष छूट प्रदान की गई है। योजना का लाभ लेने के लिए निर्धारित तिथि को 15 मार्च तक आगे बढ़ा दिया है।
उन्होंने बताया कि बीआर अम्बेडकर मेधावी संशोधित छात्रवृति योजना 2023-24 के अंतर्गत इस वर्ष उत्तीर्ण हुए दसवीं कक्षा के अनुसूचित जाति तथा पिछड़ा वर्ग ब्लॉक ए व बी एवं अन्य सभी समुदाय के विद्यार्थियों व बारहवीं तथा स्नातक के लिए अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों की तरफ से आवेदन जमा करवाए जा रहा है। उन्होंने बताया कि कुछ आवेदनों जिनमें दस्तावेजों सरकारी हिदायतों के अनुसार नहीं है। ऐसे विद्यार्थी जिला कल्याण कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। डीसी ने कहा कि आवेदक अपने आवेदनों की जल्द से त्रुटियां दूर करें व नए पात्र आवेदक 15 मार्च तक अपने फॉर्म जमा करवा सकते हैं।

Comments