Tuesday, April 22, 2025
Newspaper and Magzine


जिला प्रशासन के निर्देशानुसार एन.एच.-44 नेशनल हाईवे कोरिडोर के नीचे केवल चुनाव अधिकारियों/कर्मचारियों के वाहन पार्किंग हेतु रिजर्व: डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at October 3, 2024 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT , 3 अक्टूबर। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत चुनाव में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों को  शुक्रवार 4 अक्टूबर को चुनाव हेतु प्रस्थान करना है और दिनांक 5 अक्टूबर को चुनाव उपरांत वापिस रिपोर्ट करनी है। इसलिए 4 से 5 अक्टूबर तक एन. एच. – 44 नेशनल हाईवे कोरिडोर के नीचे पिलर नम्बर 27 से 100 तक केवल चुनाव में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों के वाहनों के लिये आरक्षित किया गया है।
रेडक्रॉस सचिव गौरव रामकरण ने बताया कि यदि जरूरत पड़ती है, तो इससे आगे के स्थानों को बढ़ाया भी जा सकता है। इस दौरान उक्त स्थानों पर केवल चुनाव में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों के वाहनों को ही खड़ा किया, जाए। इसमें आमजन के वाहनों को खड़ा करना प्रतिबंधित रहेगा।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने जिला के सभी मतदाताओं से से अपील की कि हमें लोकतन्त्र के इस महापर्व में अपना सहयोग वोट देकर करना है। भारत के प्रत्येक नागरिक का यह नैतिक कर्तव्य है कि वह स्वंय मतदान करे और अन्य लोगों को मतदान हेतु जागरूक भी करे। आमजन का यह भी कर्तव्य है कि चुनाव के दौरान हमें जिला प्रशासन को हर संभव सहयोग प्रदान करे।

Comments