आयान अहमद ने क्विज में 150 विद्यार्थियों में से पाया प्रथम स्थान
BOL PANIPAT : जी.टी. रोड स्थित स्थानीय आई.बी.पी.जी. महाविद्यालय के लगभग 60 विद्यार्थियों ने 8 अप्रैल को पाइट क्वेस्ट 2025 में भाग लिया । जोकि पाइट कॉलेज में आयोजित किया गया । इस प्रतियोगिता में सभी कॉलेज को मिलाकर 1300 विद्यार्थियों ने भाग लिया । इन 1300 विद्यार्थियों में से आई.बी. कॉलेज के बी.सी.ए. फाइनल ईयर के विद्यार्थी आयान अहमद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । आयान अहमद को प्रथम आने पर पाइट कॉलेज की तरफ से 5,44000 स्कॉलरशिप और एक लैपटॉप प्रदान किया गया । कॉलेज मैनेजमेंट एल एन मिगलानी और प्राचार्या डॉ शशि प्रभा मलिक ने आयान अहमद को बधाई देते हुए कहा कि आयान अहमद ने पाइट कॉलेज में जाकर पाइट क्वेस्ट प्रतियोगिता में भाग लेकर फाइनल राउंड क्लियर कर स्टेज पर पहुंचकर आई.बी.कॉलेज का नाम रोशन किया है । विभागाअध्यक्ष डॉ विक्रम कुमार ने विजेताओं को संबोधित करते हुए उन्हें बधाई दी और इस तरह की प्रतियोगिताओं के लिए अतिरिक्त स्वाध्याय करने हेतु विद्यार्थियों को प्रेरित किया | डॉ नीतू मनोचा और मोहित के द्वारा आई.बी. कॉलेज के लगभग 60 विद्यार्थियों को सुविधानुसार वहां ले जाया गया । सबसे पहले उनकी कंप्यूटर लैब में सभी विद्यार्थियों का ऑनलाइन टेस्ट लिया गया । इस ऑनलाइन टेस्ट में आई.बी. कॉलेज के 12 विद्यार्थियों ने फर्स्ट राउंड पास किया। तत्पश्चात दूसरे कॉलेजों के भी जो विद्यार्थियों ने फर्स्ट राउंड पास किया सभी विद्यार्थियों का सेकंड राउंड में रिटन टेस्ट लिया गया । जिसमें आई.बी. कॉलेज के बी.सी.ए. फाइनल ईयर का विद्यार्थी आयान अहमद ने सेकंड राउंड टेस्ट भी पास किया और स्टेज पर होने वाली फाइनल राउंड क्विज में पहुंचा। तत्पश्चात ऑडियंस क्विज का आयोजन भी किया गया जिसमें आई.बी. कॉलेज के बीकॉम फाइनल ईयर के तीन विद्यार्थियों ने पुरस्कार के तौर पर पावर बैंक प्राप्त किया। प्रो अजय पाल सिंह, अश्विनी गुप्ता विनय भारती और प्रो माधवी ने सभी विद्यार्थियों को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
Comments