Monday, October 7, 2024
Newspaper and Magzine


रक्तदान शिविर और फ्री मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया 

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at September 27, 2024 Tags: , , , , , ,

BOL PANIPAT : आई. बी. स्नातकोतर महाविद्यालय पानीपत में दिनांक 27.09.2024 को रक्तदान शिविर और फ्री मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया | इस शिविर का आयोजन महाविद्यालय के यूथ रेड क्रॉस, एन. एस. एस, रेड रिबन क्लब, एन.सी.सी इकाई, लायंस क्लब, रोटरी क्लब साउथ पानीपत एवं सिविल अस्पताल पानीपत के संयुक्त तत्वाधान में किया गया | इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री मती मीनू सिंह Chief Judicial Magistrate Seceretary, DLSA  Panipat और गेस्ट ऑफ़ हॉनर चंदर शेखर शर्मा ने शिविर का शुभारंभ किया | इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंधन समिति के महासचिव एल.एन मिगलानी,सदस्य परमवीर ढींगड़ा, युधिष्ठिर मिगलानी और रवि गोसाई, प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग, उपप्राचार्या डॉ. शशि प्रभा, रेड रिबन क्लब के संयोजक डॉ. विक्रम  कुमार, यूथ रेड क्रॉस के संयोजक डॉ. जोगेश, एन. एस. एस संयोजिका खुशबू, एन. सी.सी. संयोजक डॉ. नरवीर,   लायंस क्लब के प्रधान गौतम मेहरा और सदस्य सुभाष जैन, अतुल मित्तल, नितिन जिंदल, सतीश परूथी, नवीन गुप्ता,सुमित गुप्ता, गगन कंसल, सचिन जिंदल और मनोज, रोटरी क्लब साउथ पानीपत के प्रधान अश्विनी शर्मा, संजय कपूर और रोटेशियन कपिल सुमित कपूर, संजय बत्रा ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया | कैंप में 4 चिकित्सकों के द्वारा चेकअप किया गया । डॉ. रजत, ऑर्थोपेडिक्स, डॉ. नेहा चौहान ग्य्नोकोलोगिस्ट, डॉ. अजीत  शायरोन जनरल लेप्रोस्कोपिक सर्जन, डॉ. मोहित गुलिया मेडिकल ऑफिसर के द्वारा लगभग 380 मरीजों का चेकअप किया गया । साथ ही बी.पी., शुगर इत्यादि के टेस्ट की फ्री सुविधा भी दी गई। सभी  चिकित्सक सिग्नस महाराजा अग्रसेन अस्पताल पानीपत में कार्यरत हैं । इस शिविर में लगभग 120  विद्यार्थियों ने रक्तदान किया | सभी रक्तदाताओं को प्रतीक चिन्ह के रूप में कप भेंट किया गया | तत्पश्चात मुख्य अतिथि एवं अन्य सदस्यों द्वारा पौधा रोपण किया गया एवं इसके बाद महाविद्यालय के हिस्ट्री म्यूजियम में भी विजिट किया |  तत्पश्चात मुख्य अतिथि मीनू सिंह  द्वारा स्किल डेवलपमेंट कंप्यूटर लैब का उदघाटन  किया गया | तत्पश्चात कानूनी साक्षरता  प्रकोष्ठ  के द्वारा कॉलेज के विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों के लिए के लिए एक कानूनी जागरूकता पर एक इंटरएक्टिव सेशन का आयोजन किया गया जिसकी मुख्य वक्ता चीफ जस्टिस मजिस्ट्रेट – सेक्रेटरी डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी मिस  मीनू सिंह  रही | इस इंटरएक्टिव सेशन का मुख्य  मुख्य विषय “कानूनी जागरूकता” रहा । मिस मीनू सिंह ने बच्चों को विभिन्न कानूनी विषयों पर  जानकारी देकर उनको जागरूक किया। उन्होंने विद्यार्थियों को हमारे फंडामेंटल राइट्स के बारे में जागरूक किया। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि ना बुरा करें ना होने दे और अपने आसपास अगर कुछ गलत हो रहा हो तो इसके लिए आवाज़ उठाएं, हम अपने आप को अपने कानून से अलग नहीं कर सकते, उन्होंने बच्चों को अपने दिनचर्या में अखबार को पढ़ने के लिए प्रेरित किया और विद्यार्थियों को कर्तव्य निष्ठ नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि श्री मती मीनू सिंह ने कहा कि रक्तदान एक पवित्र कार्य है | युवा वर्ग बिना किसी स्वार्थ के मानव की भलाई करें | अगर हमारे रक्त से किसी की जान बच सकती है तो हमें गर्व होना चाहिए कि हमने नेक काम किया है | महाविद्यालय प्रबंधन समिति के महासचिव एल.एन मिगलानी ने कहा कि रक्त की कमी को केवल रक्तदान के द्वारा ही पूरा किया जा सकता है | प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने कहा कि युवा वर्ग को इसे एक मिशन के रूप में अपनाना चाहिए | रक्तदान करने से शरीर को कई तरह के भावनात्मक और शारीरिक स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं | रक्तदान करके 3 से 4 लोगों की जान बचा सकते हैं | किसी की जान बचाने की खुशी आत्म संतोष से भर देती है क्योंकि ऐसा करके आप खुद को ईश्वर के साथ जुड़ा हुआ अनुभव करते हैं | इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक और गैर शिक्षक के सदस्यों ने अहम योगदान दिया |   

Comments


Leave a Reply