भाई विजय जैन एक समाजसेवी व्यक्ति है : सांसद संजय भाटिया
BOL PANIPAT : आज गांव डिडवाड़ी में पानीपत ग्रामीण हलके के 15 गांव का एक सम्मेलन पूर्व सरपंच और प्रधान पूरण सिंह डिडवाड़ी के नेतृत्व में आयोजित किया गया जिसमें करनाल लोकसभा के सांसद संजय भाटिया और हिसार लोकसभा के सांसद बृजेंद्र सिंह मुख्य अतिथि के रूप में और ग्रामीण हलके के लोकप्रिय नेता भाई विजय जैन वशिष्ठ अतिथि के रूप में पहुंचे इस अवसर पर बोलते हुए सांसद संजय भाटिया ने कहा है कि भाई विजय जैन एक समाजसेवी व्यक्ति है यह पानीपत शहर और ग्रामीण में सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों में सदैव लगे रहते हैं ऐसे समाजसेवी व्यक्ति का ग्रामीण हल्के की राजनीति में आना हमारे पार्टी के लिए और जनता के लिए भी एक सुखद संदेश है इस अवसर पर बोलते हुए हिसार लोकसभा के सांसद भाई विजेंद्र सिंह ने हाथ उठाकर के भाई विजय जैन का पार्टी का जनसेवा का करार दिया उन्होंने कहा है कि भाई पूर्ण डिडवाड़ी और विजय जैन सदैव जनता की सेवा में लगे रहते हैं और पार्टी का पूर्ण प्रचार प्रसार करते रहते हैं यह पार्टी के एक निष्ठावान कार्यकर्ता है इस अवसर पर ग्रामीण हलके के 15 गांव से आए हुए प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से भाई विजय जैन को संयुक्त रूप से पगड़ी बांध करके अपना पूर्ण समर्थन भाई विजय जैन को दिया इस अवसर पर गांव बुडशाम, हड़ताली ,ब्राह्मण माजरा, पहलादपुर खलीला, शिवाह,नांगल खेड़ी ,दीवाना ,रिसालु , उग्राखेड़ी , निंबरी,बबैल आदि 15 गांव के लोगों ने भाई विजय जैन में आस्था व्यक्त की इस अवसर पर बोलते हुए विजय जैन ने कहा है कि जो मान सम्मान आप लोगों ने मुझे दिया है मैं इन सभी गांव वासियों को बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं जैन ने कहा है कि मैं भी गांव के परिवेश में पला बढ़ा हूं और मैं ग्रामीण हल्के में जन सेवा करने के लिए आया हूं अगर मेरी सेवा में कोई कमी रह जाए आप लोग मेरे को कान से पकड़ कर धमका भी सकते हो उन्होंने कहा है कि मैं नया-नया राजनीति में आया हूं मेरे को राजनीति करनी नहीं आती मेरे को भाईचारा निभाना आता है और समाज सेवा करनी आती है इसलिए मैं हर समय समाज सेवा में लगा रहता हूं ऐसा मैं आपको विश्वास दिलाता हूं इस अवसर पर प्रधान पूर्ण सिंह डिडवाड़ी ने लोगों से हाथ उठाकर के भाई विजय जैन को समर्थन देने की अपील की इस अवसर पर गांव बुडशाम के पूर्व सरपंच जसवीर सिंह जस्सा, गांव शिवाह से गुरुदेव कादियान, बसेराम कादियान,नारायण दत्त शर्मा ब्राह्मण माजरा से ,राममेहर सरपंच ,जगबीर मास्टर, सतपाल आर्य ,देवेंद्र ,राजेंदर गांव महाराणा से पूर्व सरपंच राम रतन, देवेंद्र नांदल गांव बबैल से ,अजमेर अहलावत, धर्मवीर बबैल, धर्म सिंह, प्रेम तोमर, पार्षद पवन गोगलिया, मास्टर हवा सिंह ,नरेंद्र रावल, राजकुमार, अजमेर प्रधान ,रण सिंह नंबरदार ,बलिंदर पहलवान निबंरी, नारायण दत्त शर्मा, प्रेम तोमर ,जयकरण कादियान, जयप्रकाश त्यागी ,एडवोकेट रमेश मौर्य ,बलराज संधू, राजबीर संधु, सतपाल राणा, बलदेव अरोड़ा हनुमान,आदि लोग उपस्थित थे
Comments