गऊ सेवा कर व नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ केक काटकर मनाया जन्मदिन
BOL PANIPAT : नई सोच सोशल एंड वेलफेयर सोसायटी के महासचिव मोहित शर्मा ने हर वर्ष की भांति इस साल भी अपने जन्मदिवस के शुभ अवसर पर सबसे पहले गोहाना रोड स्थित गौशाला जाकर गौ माता को तिलक लगाकर, खीरे, हरा चारा और गुड खिलाकर मनाया। इस अवसर पर गौ माता की पूजा- अर्चना कर सुख-समृद्धि और मंगल जीवन की कामना की। इसके बाद असंध रोड नहर के पास झुग्गी झोपड़ी में रह रहे नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया और खुशियां सांझा की। इस अवसर पर सोसायटी की अध्यक्ष शीतल शर्मा और महासचिव मोहित शर्मा ने कहा कि सोसायटी के सभी सदस्य पहले भी अपने जन्म दिवस व अन्य शुभ अवसर अवसर पर बच्चों के साथ अपनी खुशियाँ सांझा करते हैं। हम समाज को जागरूक करते हुए यही संदेश देना चाहते है कि हमें अपने हर त्योहार, शुभ दिन जन्मदिन, विवाह वर्षगांठ व अन्य शुभ अवसरों पर इन नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ ही मनाकर खुशियां सांझा करनी चाहिए और गौमाता हमारी प्राचीन संस्कृति की धरोहर है। सनातन धर्म की मान्यता के अनुसार गऊ माता में 33 कोटि देवी देवताओं का वास होता है हमें अपनी प्राचीन संस्कृति और संस्कारो को भूलना नहीं चाहिए। उन्होंने यह संदेश दिया कि इस तनाव मुक्त संसार में अपने परिवार के सदस्यों और सगे संबंधियों के साथ अपनी खुशियां मनाने के साथ साथ हर व्यक्ति को अपने जन्मदिन, विवाह वर्षगांठ और अन्य शुभ अवसरों पर गाए माता की सेवा करके और इन नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ अपनी खुशियों को साझा करके अपने अच्छे जीवन की शुरुआत करें। उन्होंने कहा कि अपनी संस्कृति को सहेजे रखना हमारा परम कर्तव्य है।।

Comments