Wednesday, December 4, 2024
Newspaper and Magzine


लोकसभा के आम चुनाव की तैयारियो को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने प्रदेश के जिला निर्वाचन अधिकारियो के साथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग.

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE Elections , at April 16, 2024 Tags: , , , , ,

-जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया ने शत प्रतिशत मतदान करवाने का दिया आश्वासन

-जिला निर्वाचन अधिकारी सर्विस वोटर का रखे पूरा ब्यौरा तैयार

-पानीपत का अभिमान शत प्रतिशत मतदान

-जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया ने फार्म 12 को लेकर कुछ सुझाए भी दिए

BOL PANIPAT ,16 अप्रैल, हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने लोक सभा 2024 के आम चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर जानकारी ली व कुछ आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों से जिले मे कितने सर्विस वोटर है ,कितने मतदान केंद्र है काउंटिंग वाले दिन की क्या तैयारी है की हैं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने निगरानी के लिए नोडल अधिकारी और समर्पित एआरओ को नियुक्ति के निर्देश भी दिए। उन्होंने चुनाव की तैयारियों व पोलिंग स्टेशनो में दी जा रही सुविधाओं पर और ध्यान देने पर बल दिया व पोस्टल बैलेट मैं किसी प्रकार की गलती ना हो इस पर ध्यान देने की बात कही। उन्होंने 13 तक वोटर संबंधित फॉर्म को भरने के निर्देश भी दिए।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ की ट्रेनिंग के लिए पुख्ता प्रबंध करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने पीठासीन और वैकल्पिक पीठासीन अधिकारियों को रैंडमाइजेशन और छोटे बैचों में उनके प्रशिक्षण की अनुसूची और गूगल शीट पर तारीखें अपडेट करने के भी निर्देश दिए।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने ओल्ड मतदाताओं के इंटरव्यू करने व पोस्टल बैलेट के प्रबंध करने
के भी अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया के चुनाव के अब तक के कार्य की प्रशंसा की ।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने पीआरओ और एपीओ के रैंडमाइजेशन की तिथि और एपीओ के लिए प्रशिक्षण की तिथि के बारे में भी निर्वाचनअधिकारियो से बात की।
जिला निर्वाचनअधिकारी एवं उपायुक्त डॉक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया ने बताया कि लोकसभा चुनावों को शांति पूर्ण ,निर्भीक व निष्पक्ष रूप से करने को लेकर प्रशासन पूरी तरह तैयार है । आगामी 19 अप्रैल को रेंडमाइजेशन व प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। जिले में शत प्रतिशत मतदान करवाने के लक्ष्य को लेकर स्वीप कार्यक्रमो का आयोजन कर मतदाता को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने आश्वस्त किया कि लोकसभा के आम चुनाव को लेकर प्रशासन द्वारा सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। अधिकारियो द्वारा समय समय पर मतदान केन्द्र का सुविधाओं को लेकर निरीक्षण किया जाता रहा है, जहां खामियां हैं उनको दुरस्त किया जा रहा है। सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया ने फार्म 12 को लेकर कुछ सुझाए भी दिए जिनका मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने अमल में लाने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर एडीसी डॉक्टर पंकज, एसडीएम मनदीप कुमार,एसडीएम समालखा अमित कुमार,एसडीएम इसराना ज्योति मित्तल,सीटीएम टीनू पोसवाल के अलावा इलेक्शन तहसीलदार सुदेश राणा आदि मौजूद रहे।

Comments