Sunday, April 27, 2025
Newspaper and Magzine


मुख्यमंत्री नायब सिंह ने प्रदेश के उपायुक्तों, एससीएस/ मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की समीक्षा बैठक

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at February 19, 2025 Tags: , , , , , , ,

-मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में 68 से ज्यादा महत्वकांक्षी योजनाओं की जानी वर्तमान स्थिति
-जन कल्याणकारी योजनाओं को लेकर प्रशासन गंभीर, धरातल पर दिखाई देगी प्रगति: उपायुक्त डॉ. विरेन्द्र कुमार दहिया
-जिले में 47,285 गरीब परिवारों को उपलब्ध करवायें गए गैस कनेक्शन

BOL PANIPAT , 19 फरवरी। मुख्यमंत्री नायब सिंह ने बुधवार को दिशा की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी उपायुक्तों, संबंधित विभाग के एससीएस, मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए केंद्र व राज्य सरकार की 68 से ज्यादा महत्वकांक्षी योजनाओं की वर्तमान स्थिति जानी व उनमें ओर तेजी लाने के निर्देश दिए। उपायुक्त डॉ.विरेन्द्र कुमार दहिया ने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि वे हर योजना के क्रियान्विन को लेकर गंभीर है। प्रधानमंत्री की विजन को साकार करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है।
उपायुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद अधिकारियों के साथ बैठक कर कहा कि धरातल पर इन योजनाओं पर गंभीरता से कार्य करना है। उन्होंने बताया कि खाद्य आपूर्ति विभाग में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 47285 गरीब परिवारों को गैस कंनेक्शन उपलब्ध करवायें गए है। प्रत्येक कनेक्शन में एक गैस सिलेण्डर, रेगूलेटर व पाइप फ्री उपलब्ध करवाई गई है।
उपायुक्त ने कहा कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को लेकर धरातल पर मजबूती से कार्य किया जा रहा है। वे समय समय पर इन योजनाओं की स्थिति को जानने के लिए निरीक्षण भी कर रहे है। उन्होंने शिक्षा विभाग के एसडीओ व जेई को निर्देश दिए कि उनके द्वारा किये गए निर्माण कार्याे की जांच करेंगे व खामियां मिलने पर ठोस कार्यवाही भी करेंगे।
      उपायुक्त ने कहा कि एसडीएम ब्रह्मïप्रकाश को निर्देश दिए कि वे एक कमेटी का गठन कर शिक्षा विभाग में कमरों का जो निर्माण कार्य किया जा रहा है उसकी निगरानी बरतें व उसकी रिपोर्ट तैयार करें। उपायुक्त ने बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को कार्य में ओर तेजी लाने के निर्देश दिए।
        मुख्यमंत्री ने वीडियो कॅन्फैंसिंग में राष्टï्रीय खाद्ïय सुरक्षा अधिनियम, राष्टï्रीय कृषि विकास योजना, सिचांई योजना, ग्रामीण विकास विभाग के तहत संचालित महात्मा गांधी राष्टï्रीय ग्रामीण रोजगार योजना, स्वस्थ भारत मिशन, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, समाजिक न्याय एवं अधिकारिता के तहत संचालित की जा रही योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की।
मुख्यमंत्री स्वस्थ्य भारत मिशन शहरी, राष्टï्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम, एकीकृत बाल विकास योजना, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, जन स्वास्थ्य विभाग में संचालित जल जीवन मिशन अटल मिशन कायाकल्प, डिजिटल इंडिया भूमि अभिलेख, प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना, पशु पालन एवं डेरी योजना के अलावा विभिन्न विभागों से जुड़ी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा कर इनमें ओर तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर एसडीएम ब्रह्मïप्रकाश, सीईओ जिला परिषद डॉ.किरण सिंह, सीएमओ जंयत आहुजा, पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता सवित पानूू,पंचायत विभाग के कार्यकारी अभियंता प्रदीप, जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता कर्ण बहल, माइनिंग विभाग अकाउंटेंट अरविंद कुमारी, कृषि विभाग उपनिदेशक आत्माराम गोदारा, डीएफओ विजय लक्ष्मी, डीएसडब्लयू जयपान सिंह, पशुपालन विभाग के एसडीओ श्री भगवान, खेल प्रशिक्षक सुषमा, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुभाष भारद्वाज के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Comments