Saturday, June 14, 2025
Newspaper and Magzine


फसल खरीद के संबंध में मुख्य सचिव ने की वीडियो कांफ्रेंस.

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at October 10, 2024 Tags: , , , , ,

– फसल को साफ करके मंडी में लाएं किसान: डीसी

BOL PANIPAT , 10 अक्टूबर। हरियाणा के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने वीरवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रबी फसल की सरकारी खरीद के संबंध में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस मौके पर उन्होंने आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए पटाखों से होने वाले प्रदूषण के मामलों के लिए भी ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए। जिला पानीपत की तरफ से मण्डलायुक्त राजीव रतन व उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने इन दोनों विषय पर रिपोर्ट प्रस्तुत की।
मण्डलायुक्त राजीव रतन ने बताया कि जिला पानीपत में बाजरे की सरकारी खरीद सुचारू रूप से चल रही है। अभी तक जिला पानीपत में 79547 मैट्रिक टन धान की खरीद हो चुकी है। अब तक हैफेड द्वारा 2276.5 व एचडब्ल्यूसी द्वारा 1239.5 मीट्रिक टन धान का उठान किया जा चुका है। धान न्यूनतम समर्थन मूल्य 2320 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदी जा रही है।
इस मौके पर उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने जिला में पराली ना जलाने को लेकर स्थानीय एसएचओ की पराली प्रबंधन को लेकर डयूटी लगाने के लिए भी कहा। उपायुक्त ने जिला के किसानों से आह्वान किया कि वे अपनी फसल को अच्छी तरह से साफ करके मंडी में लाएं ताकि मंडी में किसी प्रकार की परेशानी ना हो। उन्होंने बताया कि इस बार किसानों की सहूलियत के लिए ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से गेट पास काटने की सुविधा दी दी गई है ताकि किसानों को लाइन में ना लगना पड़े। किसान पोर्टल के माध्यम से अपने आप भी अपना गेट पास काट सकते हैं। इसके अलावा अनाज मंडी के मुख्य गेट पर भी गेट पास काटने के लिए कंप्यूटर स्थापित किए गए हैं।

Comments