Saturday, April 19, 2025
Newspaper and Magzine


समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याओं का हो रहा है त्वरित निपटारा

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at February 10, 2025 Tags: , , , , ,

प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर सुनी शिकायतें, समाधान के दिए निर्देश

BOL PANIPAT , 10 फरवरी। नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने और प्रशासन को अधिक जनहितैषी बनाने के उद्देश्य से जिले में समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को जिला सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस रूम में समाधान शिविर का आयोजन हुआ जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे और उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं तथा उनका शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया गया।
डीसी डाक्टर वीरेद्र कुमार दहिया ने कहा कि समाधान शिविर में नागरिक शिकायतें दर्ज करवाते हैं, सोमवार को 55 लोगो ने अपनी शिकायते दर्ज करवाई, जिनमें अधिकतर, पैशन, बिजली, पक्का मकान बनवाने, परिवार पहचान पत्र में आय कम करवाने तथा पुलिस से संबधित थी। जिनका समाधान संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा त्वरित माध्यम से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शिविर में अधिकतर समस्याओं का निवारण मौके पर ही किया जाता है, जबकि कुछ मामलों में आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है।
डीसी ने कहा कि समाधान शिविर प्रशासन और आम जनता के बीच संवाद को मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण जरिया है। यह शिविर न केवल लोगों की शिकायतों के समाधान के लिए कारगर साबित होता है, बल्कि प्रशासन को भी जनता की वास्तविक जरूरतों और समस्याओं को समझने का अवसर देता है। इस प्रकार की पहल से पारदर्शी और जवाबदेह शासन व्यवस्था को बढ़ावा मिलता है।

Comments