छठ पूजा पर नदियों के घाटों पर साफ-सफाई और जल शुद्धता बनी रहे: उपायुक्त डॉक्टर विरेंदर कुमार दहिया
छठ पूजा से पहले प्रशासन अलर्ट मोड में. एसटीपी और ईटीपी की स्थिति की कि समीक्षा. अधिकारी इंडस्ट्री का करें निरीक्षण
BOL PANIPAT , 16 अक्टूबर। हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने छठ पूजा को लेकर प्रदेश भर में सफाई और प्रदूषण नियंत्रण को सुनिश्चित करने के लिए सभी उपायुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की। उन्होंने प्रदेश में नदियों के पास स्थापित एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) और ईटीपी (इफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट) की स्थिति की जानकारी ली और इनके सुचारु संचालन के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने कहा कि छठ पर्व, जो दिवाली के छह दिन बाद मनाया जाता है, के दौरान श्रद्धालुओं को स्वच्छ जल और सुरक्षित वातावरण मिलना चाहिए। इसको ध्यान में रखते हुए संबंधित अधिकारियों को पूरी तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
पानीपत के उपायुक्त डॉ. विरेंदर कुमार दहिया ने भी जिला अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए। उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन की ड्यूटी है कि छठ पर्व के दौरान सभी धार्मिक स्थलों और नदियों के घाटों पर साफ-सफाई और जल शुद्धता बनी रहे, जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उपायुक्त डॉक्टर दहिया ने पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों को उद्योगों का निरीक्षण कर वहां लगे ईटीपी को सही ढंग से संचालित करवाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने बताया कि एसटीपी और सीटीपी (कॉमन ट्रीटमेंट प्लांट) की नियमित मॉनिटरिंग के लिए एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है। गड़बड़ पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त एवं निगम कमिश्नर डॉ. पंकज, आरओ भूपेंद्र चहल समेत कई अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
Comments