Monday, September 9, 2024
Newspaper and Magzine


प्रेशर पाइप से सहकर्मी ने गुदा में भरी हवा. इंटरनल ब्लीडिंग से युवक की मौत.

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat Murder , at November 30, 2023 Tags: , ,

BOL PANIPAT : पानीपत के सिवाह गांव स्थित रामा धागा फैक्टरी में सहकर्मी ने मजाक में दोस्त की गुदा में प्रेशर पाइप से हवा भर दी। पेट की आंत फटने से हुई इंटरनल ब्लीडिंग के चलते परिजन उसको गंभीर अवस्था में सिवाह स्थित एक निजी अस्पताल लेकर गए। जहां पर मंगलवार रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के शव को  पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शवगृह लाया गया  । सेक्टर 29 थाना पुलिस ने वीरवार को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मृतक के दोस्त के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी दोस्त वारदात के बाद फरार हो गया। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार मनीष (24) मूलरूप से बिहार के दरियापुर का निवासी था वह  छह माह पहले पानीपत के गांव सिवाह में अपनी बड़ी बहन बिंदु के पास रह रहा था। वह पिछले चार माह से रामा धागा फैक्टरी में काम करता था। उसकी सुबह आठ से रात आठ बजे तक ड्यूटी रहती थी। उसकी मंगलवार को नाइट ड्यूटी थी। ड्यूटी पर जाने के बाद  15 मिनट में ही उसकी बहन बिंदु के पास फैक्ट्री से फोन गया कि गोपालगंज निवासी आतिश कुमार ने मनीष की गुदा में प्रेशर पाइप से हवा भर दी है। जिससे मनीष की हालत खराब है। सूचना पाकर बहन और जीजा फैक्टरी पहुंचे और मनीष को पास के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर मंगलवार देर रात उसकी मौत हो गई। सेक्टर 29 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है, पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है, हत्यारोपी की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

Comments