दो दिवसीय वार्षिक ‘खेल दिवस समारोह’ का समापन किया.
BOL PANIPAT : आई.बी.एल. पब्लिक स्कूल के प्रांगण में दो दिवसीय वार्षिक ‘खेल दिवस समारोह’ का समापन किया गया। इस समारोह में कक्षा प्रथम से लेकर कक्षा पॉंचवी तक छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पानीपत के जाने माने शिक्षाविद् व जिला शिक्षा अधिकारी राकेश बूरा रहे।
कार्यक्रम में आई.बी.शैक्षिक संस्था के उपप्रधान परमवीर ढींगड़ा , सचिव रवि गोसांई , आई. बी.एल. पब्लिक स्कूल के प्रबंधक युधिष्ठिर मिगलानी , सचिव विपुल नागपाल कोषाध्यक्ष अशोक मिगलानी के अतिरिक्त सोसाइटी सदस्य राजेश नागपाल , उपप्रधानाचर्या मीना तनेजा, प्रशासनिक अधिकारी गोबिंद कालड़ा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यअतिथि जिला शिक्षा अधिकारी राकेश बूरा , आई.बी.शैक्षिक संस्था के उपप्रधान, एवं उपस्थित पदाधिकारी व विद्यालय की प्रधानाचार्या जयश्री गर्ग के करकमलों द्वारा मशाल प्रज्वलित कर किया गया तथा शान्ति के प्रतीक कपोत पक्षियों को बंधनमुक्त किया ।
कार्यक्रम के आरम्भ में छोटे-छोटे बच्चों ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत कर आए हुए अतिथियों का स्वागत किया । बच्चों द्वारा जूडो कराटे नृत्य, योगा नृत्य किया गया। कला प्रदर्शनी तथा विज्ञान प्रदर्शनी के साथ अबेकस तथा वैदिक मैथ की प्रदर्शनी में कक्षा पहली से कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा अपनी कला का प्रदर्शन किया। कक्षा दूसरी के लड़कों द्वारा Animal रेस तथा लड़कियों द्वारा Pyramid रेस, कक्षा तीसरी के लड़कों ने Ring Race तथा लड़कियों ने Balloon Bursting Race , कक्षा चार के लड़कों द्वारा Ball prepping रेस तथा लड़कियों द्वारा Disposal with Ballons रेस तथा कक्षा पांचवी के लड़कों द्वारा Hurdle रेस तथा लड़कियों द्वारा Balancing Race रेस में भाग लिया गया। Outsiders लड़के तथा लड़कियों के लिए भी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अभिभावकों के लिए भी खेल आयोजित किया गया।
पुरस्कार वितरण समारोह में कक्षा दसवीं तथा बारहवीं के छात्र छात्राओं को 90% से अधिक अंक प्राप्त करने के लिए ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। हेड ब्वाय व हेड गर्ल को भी ट्राफी दी गई। सर्वश्रेष्ठ सदन टैगोर सदन रहा। श्रेष्ठ सदन कप्तान रंता, कैप्टन ब्वाय भूवन व कैप्टन गर्ल यशिका को भी ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। दसवीं व बारहवीं के 20 अध्यापक-अध्यापिकाओं को 100% परिणाम आने पर ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।
खेल प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा –
कक्षा दूसरी के लड़कों में प्रथम योहान द्वितीय दीवांश तृतीय नैतिक
कक्षा दूसरी के लड़कियों में प्रथम जिया द्वितीय रियाना तृतीय टेनिस
कक्षा तीसरी के लड़कों में प्रथम दक्ष द्वितीय रणबीर तृतीय वीर
कक्षा तीसरी के लड़कियों में प्रथम सान्वी द्वितीय तनिष्का तृतीय सृष्टि
कक्षा चौथी के लड़कों में प्रथम सचिन द्वितीय विवान तृतीय देवांग
कक्षा चौथी के लड़कियों में प्रथम मुस्कान द्वितीय आस्था तृतीय मन्नत
कक्षा पॉंचवीं के लड़कों में प्रथम दिवान द्वितीय नक्ष तृतीय रूद्राक्ष, सार्थक
कक्षा पॉंचवी के लड़कियों में प्रथम अंशिका द्वितीय राध्या तृतीय हिमानी
अभिभावक : पुरुष प्रथम दिनेश द्वितीय तरूण
महिला प्रथम पूजा, सुनिता द्वितीय सविता, रश्मि
Out siders : प्रथम पार्थ पाहुजा द्वितीय पियुष शर्मा तृतीय खुश शर्मा
मुख्यातिथि राकेश बूरा ने बच्चों अभिभावकों, शिक्षण संस्थान के पदाधिकारियों का धन्यवाद किया। स्कूल की अलग-अलग क्षेत्रों में उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए यह आश्वासन दिया कि शिक्षा विभाग स्कूल को पूरा सहयोग देगा। कला प्रदर्शनी, विज्ञान प्रदर्शनी तथा वैदिक मैथ पाठशाला का दौरा किया तथा बच्चों के हुनर की प्रशंसा की।
स्कूल की प्रधानाचार्या जयश्री गर्ग ने विजेताओं व प्रतियोगियों की सराहना की और विजेताओं को पुरस्कार दिए गए और उन्होंने बताया कि खेल-कूद द्वारा शारीरिक विकास तथा मानसिक विकास होता हैं। उन्होंने बताया कि खेल को तने या हारने के लिए नही अपितु खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेल को अपना करियर बनाए , इसके द्वारा खुद की तरक्की के साथ-साथ अच्छे खेल प्रदर्शन से देश का नाम उॅंचा कर सकते हैं।
प्रधानाचार्या ने सभी अभिभावकों व आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया तथा सभी विजेताओं को बहुत बधाई देते हुए पूरे कार्यक्रम की सराहना की । कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान द्वारा किया गया।
मंच संचालन रिया गांधी तथा विनिता लूथरा ने किया।
Comments