डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाने पहुंचे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता.
–संविधान बचाओ-तानाशाही हटाओ के नारे के साथ गुंजा संविधान चौक।
BOL PANIPAT : आज बाबा साहब के जन्मदिवस पर आम आदमी पार्टी के पानीपत लाल बत्ती संविधान चौक में संविधान बचाने की शपथ लेने के लिए एकत्रित हुए लोकतंत्र प्रेमी एवं आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता। यह कार्यक्रम हरियाणा प्रदेश सह सचिव सुखबीर सिंह मलिक एवं जिला अध्यक्ष राकेश चुघ के नेतृत्व में मनाया गया। सर्वप्रथम डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष में की मूर्ति तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए गए।
इस मौके पर सुखबीर सिंह मलिक ने कहा बाबासाहब भीमराव अंबेडकर ने हमें दुनिया का सबसे शानदार संविधान दिया, अब इस संविधान की रक्षा करने की जिम्मेदारी हमारी है । उन्होंने कहा विश्व प्रसिद्ध दार्शनिक, महान कानूनविद, सिम्बल आफ नॉलेज, भारतीय संविधान के सृजनकर्ता, असंख्य शोषितों पीड़ितों के मुक्तिदाता, समाज सुधारक भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि प्रणाम व भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। विश्व इतिहास में बाबासाहेब आंबेडकर के समतुल्य कोई नहीं होगा जिसने अपने जीवन संघर्ष व संदेश से सदियों से अकल्पनीय उत्पीड़न सह रहे करोड़ों लोगों व पीढ़ियों को अत्याचार के दुष्चक्र से निकाला। भारत रत्न महामानव बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी के अवतरण दिवस की सभी को बारंबार शुभ मंगलकामनाएं देता हूँ।

जिला अध्यक्ष राकेश चुघ ने कहा भीमराव अंबेडकर जी ने हमें बहुत बढ़िया संविधान दिया और इसमें सभी को एक समान भागीदारी करने की बात कही गई है परंतु देखने में आ रहा है जगह-जगह सत्ताधारी पार्टी का विरोध हो रहा है आखिर यह विरोध क्यों हो रहा है क्योंकि जनता जानती है अगर यह तीसरी बार आ गए तो अंबेडकर जी के संविधान को बदल देंगे जो की जनता नहीं चाहती है इसलिए उनका हर गांव हर शहर में विरोध हो रहा है। उन्होंने कहा यह जनतंत्र है जनता जब चाहेगी सत्ता अर्श पर जब चाहेगी फर्श पर होगी। सत्ताधारी पार्टी को इस बात का घमंड हो गया है और हर बात में तानाशाही पर उतर आई जिसमें नवीनतम उदाहरण केजरीवाल की गिरफ्तारी है
संविधान बचाओ तानाशाही हटाओ के नारे के साथ भीमराव अंबेडकर को याद किया गया। इस मौके पर सुखबीर सिंह मलिक राकेश चौक अजय शर्मा अनिल पांडे राजकुमार मुंडे वरिंदर आर्य देवन सलूजा रेनू राना पवन मुंजाल सुमेंर खंडरा मुकेश शर्मा नीलम प्रणामी दविंदर बंसल जय सिंह सचिन शर्मा बाबूराम गोयल राजीव कंसल संजीव गोयल नरेश प्यारेलाल गुप्ता अमित,अमन डाहर मोहित मनीष शर्मा पूजा अरोड़ा संदीप पवन कोहली डॉ सुरेश मीनू व बहुत सी महिला शक्ति भी मौजूद रही.
Comments