सनौली खुर्द अड्डे पर नवादा रोड पूलिया का निर्माण अधर में लटका होने से दे रहा हादसों को न्यौता
BOL PANIPAT : बापौली, 21 फरवरी (प्रीती शर्मा) : सनौली खुर्द गांव के अड्डे पर नाले का पूलिया निर्माण कार्य अधर में लटका होने से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड रहा है। जिसकों लेकर राहगीरों व दुकानदारों में रोष व्याप्त है। जानकारी अनुसार सनौली खुर्द अड्डे पर पानीपत-हरिद्वार रोड से नवादा रोड की और जाने वाले रास्ते पर पूलिया टुटी होने से भारी परेशानी का सामना करना पडता था, जिसके समाधान के लिए तत्कालीन एडिशनल सी.ई.ओ. कम बीडीपीओ सनौली खुर्द राजेश सोनी ने पूलिया का निर्माण कार्य शुरू कराया था।
लेकिन इस दौरान तक आधार निर्माण कार्य ही हुआ था कि उनका स्थातंरण हो गया। जिसकारण उक्त पूलिया का निर्माण कार्य पूरा नही हो सका, इसके उपरांत किसी भी अधिकारी व कर्मचारी ने उक्त कार्य को पूरा करने में रूची नही दिखाई और कई माह से उक्त कार्य अधूरा पडा होने से दुकानदारों व राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है।
आक्रासित दुकानदारों ने बताया कि उक्त रास्ते से चंडीगढ जाने वाले राहगीर हाईवे पर जाते है, जिसकारण आवागमन ज्यादा होने से हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है और राहगीरों व दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पडता है। इस बार तो अनेक दुर्घटना भी घटित हो चुकी है, लेकिन किसी का इस और कोई ध्यान नही है।
बार-बार शिकायत करने के बाद भी कोई समाधान नही हुआ है, परन्तु अब वों चुप नही बैठेगें अगर जल्द समस्या का समाधान नही हुआ तो वो धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो जाएगें।
वर्जन
इस विषय में पंचायत अधिकारी प्रमोद शर्मा का कहना है कि जल्द ही समस्या का समाधान करवा दिया जाएगा।

Comments