मडलौडा बाजार की सड़क का निर्माण कार्य हुआ शुरू : कृष्ण लाल पंवार।
-वर्षों से बाजार के लोगों की डिमांड हुई पूरी।
BOL PANIPAT मडलौडा, 28 जुलाई : मडलौडा बाजार में सड़क निर्माण की परेशानी अब खत्म होगी । राज्य सभा सांसद कृष्णलाल पंवार ने रविवार को नारियल फोड़ कर सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया ।
राज्य सभा सांसद ने कहा कि सड़क के निर्माण के लिये ढाई करोड़ रुपये जमा करवाये गए थे । निर्माण के बारे विस्तृत जानकारी देते हुए राज्य सभा सांसद कृष्णलाल पंवार ने बताया कि सड़क निर्माण का टैंडर हो चुका है, सड़क का टैंडर गौरव कम्पनी को मिला है। सड़क के निर्माण में लगभग दो से ढाई करोड़ रुपये खर्च होंगे। जंहा पर सीमेंट के ब्लॉक हैं वँहा पर ब्लॉक व जंहा पर काली सड़क है,वँहा पर काली बनाई जाएगी ।
उन्होंने कहा कि वे लोगो की वास्तविक समस्या से अवगत हैं। सड़क के निर्माण न होने से दुकानदारों और बाजार में आने वाले आगंतुकों को काफी परेशानी बनी हुई थी। इस समस्या से अब शीघ्र ही छुटकारा मिलेगा। सड़क को लेकर बाजार के दुकानदार व आम नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, जो अब जल्दी ही समाप्त हो जाएगा। कृष्ण लाल पवार ने कहा कि भविष्य में भी इसराना हल्के को लेकर विकास कार्य में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। इस मौके पर जसमेर देसवाल ठेकेदार,अनिल पंवार व अन्य उपस्थित रहे।
Comments