Thursday, October 16, 2025
Newspaper and Magzine


सीपीआई के राज्य सचिव दरियाव सिंह कश्यप ने राज्य के लोकसभा चुनाव की समीक्षा रिपोर्ट पेश की.

By LALIT SHARMA , in Politics , at July 2, 2024 Tags: , , ,

BOL PANIPAT : 2 जुलाई आज स्थानीय भगत सिंह स्मारक में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की हरियाणा राज्य कौंसिल की मीटिंग हुई । बैठक की अध्यक्षता हाई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अश्वनी कुमार बक्शी ने की और सीपीआई के राज्य सचिव दरियाव सिंह कश्यप ने राज्य के लोकसभा चुनाव की समीक्षा रिपोर्ट पेश की ।
सीपीआई की राष्टीय सचिव कामरेड अमरजीत कौर ने देश एवं प्रदेश के राजनीतक हालात पर विस्तार से चर्चा की । उन्होंने कहा कि भाजपा के 10 वर्ष के शासन ने हरियाणा के विकास को रोट दिया है । सैंकडोँ़भर्ती परिक्षाओं में धांधली हुई है । किसानों पर घोर अत्याचार हुए हैं , दलितों – पिछडोँ व महिलाओं पर अत्याचार हुए हैं और अपराधों में तेजी आई है ।
कामरेड अमरजीत कौर ने कहा कि अग्निपथ योजना से हरियाणा के देश भक्त जवानों के भविष्य से खिलवाड़ हुआ है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों की आमदनी दोगुणा करने का वायदा हरियाणा में ही किया था लेकिन आज तक पूरा नही हुआ । बेटी बचावो योजना भी हरियाणा से शुरु हुई थी मगर हरियाणा की महिला पहलवानों को अपने सम्मान के लिए सड़कों पर धरना लगाना पडा़ ।
उन्होंने कहा कि स्वतंत्र भारत में किसी भी प्रधानमंत्री को इतने कम वोट नही मिले जितने कम वोट नरेन्द्र मोदी को मिले । अयोध्या के मतदाताओं ने चुनाव में धर्म का इस्तेमाल करने के लिए भाजपा को हराया । उन्होनें कहा कि देश की जनता ने भ्रष्टाचार , साम्प्रदायिकता के खिलाफ और संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए भाजपा को खारिज कर दिया है । वहीं जनता ने मजबूत विपक्ष के साथ लोकतांत्रिक प्रणाली को मजबूत करने के लिए क्षेत्रीय दलों सहित इंडिया गठबंधन दलों के पक्ष में 41.69 प्रतिशत वोट डाले ।
सीपीआई की हरियाणा राज्य कौंसिल ने राज्य में लोकसभा चुनाव की समीक्षा की और आने वाले दिनों लोगों के जीवन और रोजगार के लिए संघर्ष तेज करने और भारत के संविधान की रक्षा करने के लिए पार्टी तथा उसके जनसंगठनों को मजबूत करने का संकल्प दोहराया । बैठक में राज्य मे होने वाले विधान सभा चुनावों को लेकर भी विचार विमर्श किया गया और समान विचार वाले दलों के साथ मिलकर विधान सभा चुनाव लड़ने का निर्णय लिया गया । बैठक में तिलक राज विनायक ,धर्म पाल सिंह चौहान ,आर एन सिंह राम रतन एडवोकेट , पवन कुमार सैनी , जगरुप सिंह ,मनी राम बेलरखा ,नरेश ठोल , राजीव वर्मा , नीलम संधु , हरभजन सिंह संधु ,जिले सिंह पाल ,ईशम सिंह तंवर ,प्रेम सिंह बुढाखेडा़ ,माम चंद सैनी , सूरत सिंह देशवाल ,संतोष सैनी आदि ने भी विचार प्रकट किये ।

Comments