अवैध खनन करने वालों पर शिकंजा कसना शुरू। बगैर बिल क्षमता से ज्यादा मटेरियल ले कर जा रहे वाहन पर 4 लाख 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया।
BOL PANIPAT, 11 मार्च। खनन एवं भू भाग हरियाणा के महानिदेशक एम.के. पांडू रंग के निर्देश व जिला उपायुक्त डॉक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया के कुशल मार्गदर्शन में अवैध खनन को रोकने के लिए विभाग ने अवैध खनन करने वालों पर शिकंजा कसना प्रारंभ कर दिया है।
इस कड़ी में खनन विभाग में इनफार्मेशन मेंट ब्यूरो की टीम ने बगैर बिल क्षमता से ज्यादा मटेरियल ले कर जा रहे अवैध खनन का कार्य कर रहे एक गाड़ी संचालक को चेकिंग के दौरान गलत पाया गया व उसके पास गाड़ी में 30 क्विंटल अधिक भार मिला इस पर उसपर कार्रवाई करते हुए 4 लाख 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया व पार्टी ने उसकी गाड़ी को इंपाउंड कर दिया।
जिला खनन अधिकारी निरंजन सिंह ने बताया कि जीटी रोड पर वाहनों की चेकिंग का कार्य किया जा रहा था। इस दौरान कई वाहनों की चेकिंग की गई। उन्होंने बताया कि अवैध खनन का कार्य करने वालों को किसी भी तरह से बक्सा नहीं जाएगा उनके चालान किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अवैध खनन को रोकने को लेकर विभाग गंभीरता से कार्य कर रहा है।
Comments