Monday, October 27, 2025
Newspaper and Magzine


डीएवी नेशनल खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल द्वारा जोनल लेवल पर दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता की मेज़बानी की गई

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at September 25, 2024 Tags: , , ,

BOL PANIPAT : डीएवी नेशनल खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल द्वारा जोनल लेवल पर दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता की मेज़बानी की गई। यह दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता 25- 26 सितंबर 2024 को स्कूल परिसर में आयोजित की जाएगी। प्रधानाचार्या सुमिता अरोड़ा ने बताया कि इस प्रतियोगिता के अंतर्गत हरियाणा के सभी जिलों से 25 टीमों के लगभग 500-550 विद्यार्थी प्रतिभागी रहें। इस खेल प्रतियोगिता में डीएवी संस्था की ओर से अवलोकन कर्ता प्राचार्य चंद्र प्रकाश (डीएवी गन्नौर) रहें। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले जिले निम्न है: – गुरूग्राम, कैथल, हिसार, फ़रीदाबाद, पंचकुला, जींद, भिवानी, अंबाला, फतेहाबाद, सोनीपत, करनाल। दिनांक 25 सितंबर 2024 को पहले और दूसरे राउंड का क्वार्टर फाइनल मैच संपन्न हुआ। प्रधानाचार्या सुमिता अरोड़ा ने सभी को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेलों का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। खेलो से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। खेलों से हमारे अंदर आगे बढ़ाने की भावना जागृत होती है। उन्होंने कहा कि यदि कभी हार का सामना करना पड़े तो भी हमें हार नहीं माननी है क्योंकि एक चींटी भी बार-बार गिरकर अपनी मंजिल प्राप्त करती है। हिम्मत के साथ आगे बढ़कर जीवन लक्ष्य प्राप्त करना हमारा उद्देश्य होना चाहिए। उन्होंने सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवं अपना शुभाशीष दिया।

Comments