Saturday, January 25, 2025
Newspaper and Magzine


डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल पानीपत ने आज की अपनी वार्षिक DAVPPS MUN- 2024 की घोषणा।

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at July 30, 2024 Tags: , , ,

BOL PANIPAT : डी0ए0वी पुलिस पब्लिक स्कूल प्रांगण में दिनांक 29 जुलाई 2024 को एम0यू0एन0 प्रशिक्षण  का आयोजन किया गया और स्कूल ने 23-24 अगस्त 2024 को होने वाले अपने MUN सम्मेलन की घोषणा की।

 इस सम्पूर्ण कार्यक्रम में बच्चों को देश-विदेश की कई विषय में जानकारी दी गई एवं साक्षात्कार कौशल के साथ जोड़ा किया गया। 

प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए कौशल अभ्यस्त उपदेशक राहुल मेनन और गरिमा राजपाल को  स्कूल परिसर  में  आमंत्रित किया गया।

कार्यक्रम की सफलता का श्रेय प्रधानाचार्या  सुमिता अरोड़ा को जाता है। इसी के साथ संस्थान मे शिक्षक सुशील मिश्रा और हिमांशी की संयोजक की भूमिका रही। यह संस्थान नियमित रूप से ऐसे कार्यक्रम के आयोजन के चलते प्रदेश के अन्य शैक्षिक संस्थानों के समक्ष एक विशिष्ठ उदाहरण बनकर आता है। प्रधानाचार्या  सुमिता अरोड़ा ने एम0यू0एन0 के सभी विद्यार्थियों को इस प्रकार के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

Comments