Monday, April 28, 2025
Newspaper and Magzine


उपायुक्त ने एडवोकेट जगदीप घनघस को घनघस खाप का अध्यक्ष बनाए जाने पर शुभकामनाएं दी

By LALIT SHARMA , in SOCIAL , at May 15, 2022 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT : एडवोकेट जगदीश घनघस को घनघस खाप का अध्यक्ष बनाए जाने पर उनका ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया गया । एडवोकेट जगदीप घनघस के गांव मांडी में लोगों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया . वहीं घनघस समुदाय के लोगों ने ट्रैक्टर ट्रॉली व गाड़ियों के काफिले के साथ एक रैली निकाली और करीब 4 किलोमीटर तक रैली निकालकर गांव में पहुंचे. जहां पर पहुंचने पर उनका फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया ।

वही घनघस खाप के प्रधान जगदीप घनघस ने कहा कि समाज ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है उसे बखूबी निभाएंगे और पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य करेंगे। इसके साथ ही आप पार्टी के जिला अध्यक्ष सुखबीर मलिक व उद्योगपती व पूर्व विधायिका पति सुरेंद्र रेवड़ी ने भी उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी ।

कार्यक्रम में पानीपत जिला के उपायुक्त सुशील कुमार सारवान भी पहुंचे और उपायुक्त ने जगदीप घनघस को प्रधान चुने जाने पर शुभकामनाएं दी और उन्होंने कहा कि खापों का जो कार्य है वह समाज में फैली कुरीतियों से समाज को बचाना होता है । जगदीप घनघस आने वाले समय में सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेंगे ।

Comments