डीसी ने धान उठान कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश
मंडियों में फसल के लिए व्यापक हों सुरक्षा प्रबंध: डीसी
BOL PANIPAT : 4 अक्तूबर। डीसी सुशील सारवान ने स्थानीय अनाज मण्डी बाबरपुर व पानीपत में धान खरीद के लिए किए गए प्रबंधों का जायजा लिया और अधिकारियों को उठान कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि धान खरीद कार्य व मंडियों से फसल उठान में किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नही की जाएगी।
अनाज मंडियों का दौरा करते हुए डीसी ने कहा कि जिले की सभी मंडियों में बारिश होने की स्थिति से निपटने के लिए व्यापक प्रबंध किए जाए। उन्होंने कहा कि यदि धान खरीद सीजन में बारिश आती है तो उससे निपटने के लिए तिरपाल आदि के व्यापक प्रबंध किए जाए। इस दौरान डीसी ने एफसीआई, वेयर हाऊस, खाद्ïय एवं आपूर्ति विभाग तथा हैफेड विभाग के अधिकारियों को फसल खरीद व उठान कार्य की रिपोर्ट प्रतिदिन भेजने के निर्देश दिए। इस दौरान डीसी ने आढ़तियों व किसानों द्वारा रखी गई समस्याओं को भी सुना।
उन्होंने कहा कि मंडियों में किसानों व व्यापारियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत या परेशानी नही आने दी जाएगी। इस दौरान डीसी ने मंडियों में धान की ढेहरियों पर जाकर नमी को चैक किया और बाकायदा मशीन के माध्यम से भी नमी की जांच की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडियों में धान की खरीद व उठान का कार्य सुचारू रूप से चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिले की किसी भी अनाज मण्डी में खरीद कार्य के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या की सूचना मिलने पर अधिकारी, व्यापारियों और किसानों के सुझावों को साथ लेकर उस समस्याओं का तुरन्त हल निकालें।
इस दौरान एसडीएम वीरेन्द्र ढुल, डीएफएससी जितेश गोयल, डीएम हैफेड रणधीर सिंह सहित सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।
Comments